Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़airline companies offering tickets cheaper than train-buses in Festive Season

फेस्टिव सीजन: ट्रेन-बस से भी सस्ते दामों में मिल रही फ्लाइट की टिकटें

त्योहार के इस मौसम में कई एयरलाइन कंपनियों ने विमान के टिकटों की सेल शुरू कर दी है। इस

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 12 Oct 2017 06:06 PM
हमें फॉलो करें

हालांकि इस सेल के फायदे और नुकसान दोनों हैं

3 / 3

सेल के फायदे
> आपको कई बार टिकटें रेलवे के एसी2 से कम में या एसी3 के बराबर में मिल जाती हैं।    
> फ्लाइट से यात्रा में आपका काफी समय बच जाता है। जैसे दिल्ली से बंगलूरु ट्रेन से 32 से 36 घंटे लगते हैं, जबकि हवाई यात्र से तीन घंटे में पहुंच जाएंगे।
> आप इस सेल का फायदा उठाकर छोटी छुट्टियों में लंबी यात्राएं कर सकते हैं।

सेल के नुकसान
> सेल के समय खरीदे गए हवाई टिकटों को रद्द कराने में अक्सर आपको कुछ भी वापस नहीं मिलता, जबकि रेल टिकटें मामूली कटौती के बाद रद्द हो सकती हैं।
> फ्लाइट टिकट की कीमत के अलावा 200 रुपये सेवा शुल्क देना पड़ता है।
> कई शहरों में एयरपोर्ट शहर से दूर होता है, वहां आपको घर तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।

ऐप पर पढ़ें