फोटो गैलरी

Hindi News ओपिनियन नश्तरमुहल्ले और बाकी देश की समस्या

मुहल्ले और बाकी देश की समस्या

पहले पूरे मुहल्ले में एक कुत्ता था। सीधा-सादा और सरल। पास से निकलता, तो वह पैरों में लोट जाता और दुम हिलाने लगता। पूरे मुहल्ले का ध्यान रखता था। उससे किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उसके भलेपन का फायदा...

मुहल्ले और बाकी देश की समस्या
पूरन सरमाSun, 25 Jun 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले पूरे मुहल्ले में एक कुत्ता था। सीधा-सादा और सरल। पास से निकलता, तो वह पैरों में लोट जाता और दुम हिलाने लगता। पूरे मुहल्ले का ध्यान रखता था। उससे किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उसके भलेपन का फायदा उठाकर पता नहीं कहां से पांच-सात कुत्ते और मेरे मुहल्ले में आ गए। एक-दो तो एकदम पिल्ले। समझते-पहचानते नहीं, अपना-पराया नहीं देखते और लगते भौंकने। सारे दिन भले आदमी की पिंडली पकड़ने को आतुर रहते। मैं तो इनकी कार्यशैली से सदैव सहमा रहता हूं। पता नहीं, कब काट लें? जब भी घर से बाहर निकलता हंू, चारों तरफ कुत्ते ही कुत्ते नजर आते हैं। एकदम आवारा और ऊंच-नीच से बेखौफ।

भार्गव साहब कुत्तों के शौकीन हैं। पूरे दिन उनसे बतियाते और खेलते रहते हैं। उनके लिए रोटियां बनवाते हैं और अपने हाथों से खिलाते हैं। भार्गव साहब ने लगभग सभी कुत्तों को अपना पालतू बना लिया है। वह जब मुहल्ले  का राउंड लेते हैं, तो समस्त कुत्ते उनके आगे-पीछे घूमते हैं। एक दिन मैंने भार्गव साहब को अपने घर बुलाया और चाय पेश करते हुए कहा- ‘भार्गव साहब, अपने मुहल्ले मेें कुत्ते बहुत हो गए हैं। अच्छा हो, इनमें से दो-चार को नगर-निगम में शिकायत लिखवाकर यहां से विदा कर दें?’ भार्गव साहब  हैरानी से बोले- ‘आप कुत्तों की शिकायत करेंगे? इनको मुश्किल से पाल-पोसकर बड़ा किया है और मुहल्ले की सुरक्षा में लगा रखा है। इन बेचारों ने बिगाड़ा क्या है?’

मैं बोला- ‘बुरा मत मानिए। माना आपने इन्हेें स्नेह दिया, पाला-पोसा और भौंकने के काबिल किया है। मोहल्ले में हमारे-आपके बाल-बच्चे और महिलाएं आती-जाती हैं। कभी उन पर इन्होंने उन पर हमला कर दिया, तो लेने के देने पड़ जाएंगे।’ भार्गव साहब ने पूरी चाय हलक से उतारी और बोले- ‘शर्मा जी, ये कुत्ते हैं और जानवर भी हैं। इनमें समझने-बूझने की तो तमीज होती नहीं। आप-हम अगर इनसे नहीं एडजस्ट कर सके, तो फिर देश में तो कई तरह के जानवर हैं।’ मैं निरुत्तर था। राजनीतिक जवाब हमेशा निरुत्तर कर देते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें