फोटो गैलरी

Hindi News ओपिनियन साइबर संसारनागरिक धर्म निभाएं

नागरिक धर्म निभाएं

उत्तराखंड जैसे अपेक्षाकृत शांत राज्य के एक अत्यंत रमणीक सांस्कृतिक स्थल सतपुली में सिर्फ इस अफवाह पर अल्पसंख्यकों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गई कि वाट्सएप या फेसबुक पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर हो गई...

नागरिक धर्म निभाएं
डायचे वेले में शिवप्रसाद जोशीThu, 14 Sep 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड जैसे अपेक्षाकृत शांत राज्य के एक अत्यंत रमणीक सांस्कृतिक स्थल सतपुली में सिर्फ इस अफवाह पर अल्पसंख्यकों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गई कि वाट्सएप या फेसबुक पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर हो गई थी। उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल में पिछले दिनों स्कूल से लौटती किशोरी के साथ बर्बर बलात्कार कांड हुआ। आरोपी गिरफ्तार हुए और एक आरोपी की जेल के भीतर हत्या कर दी गई। पड़ोसी राज्य हरियाणा का डेरा कांड लोगों को अब भी दहला रहा है। हरियाणा के ही आधुनिक शहर गुरुग्राम में एक पॉश स्कूल के नन्हे छात्र की जान ले ली गई। इसी के पड़ोस दिल्ली से अपराधों व हिंसक वारदातों की नई तफ्सील आ रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, 2012 के निर्भया कांड के बाद से दिल्ली में रेप की घटनाओं में 350 प्रतिशत का उछाल आया है। यह भयावह स्थिति है। अगर राजनीतिक हिंसा के लिए सत्ता-राजनीति जिम्मेदार है, तो समाज में दबी-छिपी इस हिंसा के लिए समाज जवाबदेह है। इसे कोई शासन, पुलिस या अदालत ठीक नहीं कर सकती। अगर आप गलत चीज पर तटस्थ हैं या अन्याय की तरफदारी करते हैं, तो आप उस अपराध में भागीदार हैं। यह भी ध्यान रहे कि एक भयभीत समाज अंतत: एक हिंसक और अपराधी समाज का ही पोषण करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें