ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलबीमारियों से निजात पाने के लिए शौचालय निर्माण जरूरी

बीमारियों से निजात पाने के लिए शौचालय निर्माण जरूरी

राघोपुर पंचायत के मिडिल स्कूल गद्दी के परिसर में मंगलवार को मुखिया मो. तस्लीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जीविका समूह की महिलाओं ने भाग लिया। मुखिया मो. तस्लीम ने कहा कि शौचालय निर्माण अत्यंत...

बीमारियों से निजात पाने के लिए शौचालय निर्माण जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 18 Oct 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राघोपुर पंचायत के मिडिल स्कूल गद्दी के परिसर में मंगलवार को मुखिया मो. तस्लीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जीविका समूह की महिलाओं ने भाग लिया। मुखिया मो. तस्लीम ने कहा कि शौचालय निर्माण अत्यंत जरुरी है, शौचालय निर्माण से आप कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। कहा कि आधे से अधिक बीमारी गंदगी की वजह से होती है लेकिन इसे लोग समझ नहीं पा रहे है। उन्होंने कहा कि आपलोग शौचालय निर्माण कर लें ताकि आप गंभीर बीमारियों से भी निजात पा सकें। बीपीएम संजीव कुमार और कंचन कुमारी ने कहा कि खुले में शौच समाज गांव के लिय कलंक है। जिस तरह हम अपने घरों को साफ रखते हैं उसी तरह अपने गांव और समाज को भी साफ रखें। कहा कि बीमारियों से निजात पाने के लिये शौचालय निर्माण आवश्यक है। सरकार इस अभियान को सफल बनाने में दिन रात लगी है। लेकिन कुछ लोग अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि आप एक सप्ताह के अंदर शौचालय का निर्माण करें अन्यथा आप समूह से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे भी समूह में कई लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे लोग अपने-अपने समूह के माध्यम से ऋण लेकर शौचालय का निर्माण करा सकते हैं। बैठक में जीविका समूह की विमला देवी, बिजली देवी, गीता कुमारी, सीता देवी, अमला देवी, राधा देवी, रानी देवी, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी आदि मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें