ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलअधूरे सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, रोड जाम

अधूरे सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, रोड जाम

आधी-अधूरी सड़क पर बरसात में चलने में हो रही परेशानी से ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मरौना दक्षिण पंचायत के गनेशपुर गांव के पास शुक्रवार को मरौना-निर्मली मुख्य सड़क को लगभग तीन घंटे...

अधूरे सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, रोड जाम
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलFri, 07 Jul 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

आधी-अधूरी सड़क पर बरसात में चलने में हो रही परेशानी से ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मरौना दक्षिण पंचायत के गनेशपुर गांव के पास शुक्रवार को मरौना-निर्मली मुख्य सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क का निर्माण एक साल पहले शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार ने आधा काम कराकर छह महीने पहले ही काम बंद कर दिया। अब बरसात में ऊबड़-खाबड़ सड़क पर पानी-कीचड़ जम जाने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उनका कहना था कि गणेशपुर, सिराजपुर, मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के रमपुरा, चटनमा, डारह, भगता आदि गांवों के लोगों के लिए लाइफलाइन सड़क है। लेकिन सड़क में जमा कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर लोग रोज जख्मी हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर विभाग और प्रशासन के बड़े अधिकारियों को कहा गया लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और ब्लैक लिस्टेड करने की मांग उठायी। जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजित कुमार जाम स्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। उन्होंने ठेकेदार से भी मोबाइल पर बात कर ग्रामीणों को बताया कि जल्द ही कीचड़ वाले जगहों पर मेटल डाल कर सड़क चलने लायक बना दी जाएगी। डेढ़ करोड़ की लागत से बन रही सड़क : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गणेशपुर से सिराजपुर जाने वाली सड़क 1 करोड़ 66 लाख 46 हजार 126 रुपये की लागत से बन रही है। सड़क की लंबाई 2.350 किमी है। एक साल पहले शुरू हुए काम की समाप्ति तिथि 28 फरवरी 2017 ही है। लेकिन समाप्ति तिथि के पांच माह बीत जाने के बाद भी विभाग बेखबर बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें