ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलस्कार्पियों की ठोकर से बच्ची की मौत, विरोध में जाम

स्कार्पियों की ठोकर से बच्ची की मौत, विरोध में जाम

एनएच 327 ई सुपौल-पिपरा सड़क में बगही चौक पर मंगलवार को दिन में साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची लक्ष्मी कुमारी (6) को ठोकर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के विरोध में...

स्कार्पियों की ठोकर से बच्ची की मौत, विरोध में जाम
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलTue, 27 Jun 2017 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच 327 ई सुपौल-पिपरा सड़क में बगही चौक पर मंगलवार को दिन में साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची लक्ष्मी कुमारी (6) को ठोकर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बगही चौक के पास एनएच को दो घंटे तक जाम रखा। बीडीओ आर्य गौतम, सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह व जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। इस दौरान जाम में फंसे लोग चिलचिलाती धूप में पसीने तर बतर-होते रहे। आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम समाप्त होने पर जब यातायात बहाल हुआ तो जाम में फंसे लोगों को सुकून मिला।घटना उस समय हुई जब लक्ष्मी सड़क पार कर रही थी। घटना के बाद चालक स्कार्पियो समेत सुपौल की तरफ भाग गया। घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क गये और सड़क पर बांस-बल्ली के सहारे जाम कर दिया इससे दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और वाहनों की गति पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ योजना मद से 20 हजार का चेक देने की बात पर जाम हटा। उसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें