ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलअगलगी में दो घर सहित एक लाख की सम्पत्ति राख

अगलगी में दो घर सहित एक लाख की सम्पत्ति राख

बलुआ बाजार (सुपौल)। संवाद सूत्र भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव के मलाह टोला में गुरुवार की सुबह 4 बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक ही परिवार के दो घर सहित एक लाख से अधिक की...

अगलगी में दो घर सहित एक लाख की सम्पत्ति राख
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 22 Jun 2017 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बलुआ बाजार (सुपौल)। संवाद सूत्र भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव के मलाह टोला में गुरुवार की सुबह 4 बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक ही परिवार के दो घर सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी। बताया जा रहा है कि नीमलाल मुखिया की पत्नी ललिता देवी अपने दो पुत्रों के साथ घर में सोयी हुई थी। अचानक सुबह चार बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो घर को अपने आगोस में ले लिया। जब ललिता देवी की नींद खुली तो उसने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवायी और घटना की जानकारी भीमपुर थाना और सीओ को दी। इस घटना में पीड़िता ललिता देवी जख्मी हो गयी। अगलगी की घटना में कपड़ा, बर्तन, अनाज, साईिकल सहित बक्से में रखे 30 हजार नगद रुपये जल गये। एक भैंस भी आग में झुलस गयी। पीड़िता के पति पंजाब में मजदूरी करने गये हैं। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें