ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानआपदा से बचाव को ले कार्यशाला का होगा आयोजन

आपदा से बचाव को ले कार्यशाला का होगा आयोजन

मुख्यालय के मिडिल स्कूल ब्लॉक कॉलोनी में आपदा से बचाव को ले डीएम के निर्देश पर इस माह की 27 व 28 तारीख को शिक्षक व जनप्रतिनिधियों को ट्रेंड किया जाएगा। जिले से आए ट्रेनर व अन्य आपदा से बचाव के गुर...

आपदा से बचाव को ले कार्यशाला का होगा आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 24 Jun 2017 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यालय के मिडिल स्कूल ब्लॉक कॉलोनी में आपदा से बचाव को ले डीएम के निर्देश पर इस माह की 27 व 28 तारीख को शिक्षक व जनप्रतिनिधियों को ट्रेंड किया जाएगा। जिले से आए ट्रेनर व अन्य आपदा से बचाव के गुर सिखाएंगे। वरीय बीआरसीसी राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने बताया कि दोनों दिन दो पालियों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। पहले दिन 27 जून को पहली पाली में सीआरसी समरदह व बसांव के शिक्षक, शिक्षिका व वार्ड सदस्य भाग लेंगे। वहीं दूसरी पाली में सीआरसी करहीं शामपुर व मुख्यालय के संबंधित लोग भाग लेंगे। अगले दिन 28 जून को पहली पाली में सीआरसी रामपुर व सोहिलपट्टी के शिक्षक, शिक्षिका व वार्ड सदस्य कार्यशाला में भाग लेंगे। इस दिन दूसरी पाली में प्रखंड के निजी स्कूल, हाईस्कूल व कॉलेज के शिक्षकों के अलावा मुखिया, सरपंच व बीडीसी सदस्य कार्यशाला में भाग लेंगे। कार्यशाला में सीआरसी के अधीन आने वाले सभी स्कूलों के एक शिक्षक व एक शिक्षिका की कार्यशाला में भाग लेने की अनिवार्यता है। बीआरसीसी ने बताया कि इस दौरान विभिन्न आपदाओं के दौरान राहत व बचाव के गुर सिखाए जाएंगे। मकसद है कि आपदा की स्थिति में क्षति को कम किया जा सके। भूकंप, अगलगी के अलावा बाढ़, तूफान, सड़क व नाव दुर्घटना के दौरान बचाव, भगदड़ की स्थिति से निपटने के अलावा कार्यशाला में अन्य कई जानकारियां दी जाएंगी। प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर 30 जून से 3 जुलाई तक स्कूलों में छात्रों को आपदा से बचाव की विस्तृत जानकारी देंगे। प्रभातफेरी, बृक्षारोपण व मॉकड्रिल का होगा आयोजन ------------------------------------------------------------------- वरीय बीआरसीसी ने बताया कि 4 जुलाई को विद्यालय सुरक्षा जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। स्कूल स्तर पर हेडमास्टर के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकालने के अलावा बृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसके अलावा भूकंप, आगजनी व प्राथमिक उपचार पर सामूहिक मॉक-ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें