ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानबारात में आ रही बोलेरो से शराब बरामद

बारात में आ रही बोलेरो से शराब बरामद

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी के लिए कई हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। शादी में जाने वाला वाहन तस्करी का सेफ जरिया बन रहा है। यूपी से आने वाली बारात में आने वाले वाहन के जरिये शराब की तस्करी का...

बारात में आ रही बोलेरो से शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 24 Jun 2017 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी के लिए कई हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। शादी में जाने वाला वाहन तस्करी का सेफ जरिया बन रहा है। यूपी से आने वाली बारात में आने वाले वाहन के जरिये शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। यूपी से बिहार में आ रही एक बोलेरो से पुलिस ने 13 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी के सलेमपुर के मझौली बाजार से बारात मैरवा आ रही थी। शादी में कई बोलेरो वाहन से बाराती आ रहे थे। एक बोलेरो के चालक ने शराब की 13 बोतल रखी थी। जिसकी सूचना पुलिस को किसी ने दे दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बिहार सीमा में प्रवेश के साथ ही वाहन चेकिंग के लिए पुलिस बल को लगा दिया था। वाहन जांच के दौरान उस बोलरो से पुलिस ने 13 बोतल शराब बरामद की। पुलिस ने बलोरो को जब्त करने के साथ ही चालक सलेमपुर के रामेदव गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शादी के माहौल में जांच से बच जाते हैं वाहन चालक मैरवा। बिहार यूपी की सीमा पर स्थित मैरवा में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है। सीमा पर पुलिस के जांच अभियान के बाद भी शराब की तस्करी हो रही है। इस दौरान शादी के लिए आने वाले वाहन में शराब रखकर लाये जाने का मामला एक नये तरीके का उदाहरण बन रहा है। सीमा पर शादी में जाने वाले वाहन अक्सर शादी के नाम पर पुलिस की जांच से बच जाते हैं। जिसको धंधेबाज तस्करी के नये अवसर के रूप में भुनाने में लग गये हैं। पुलिस की जाल में फंसे शराब तस्कर मैरवा। मैरवा के भोपतपुरा गांव में यूपी से आ रही बारात में शामिल एक बोलेरो में शराब रखकर लाने के बारे में पुलिस को पहले ही सूचना मिल गयी थी। पुलिस के बिछाये जाल में बोलेरो चालक के आने के बाद तस्करी के इस नये हथकंडे पर लगाम लग सकता है। शराबबंदी के बाद शराब के तस्करी के नये-नये तरीके से पुलिस भी निपटने के लिए तैयार हो रही है। पुलिस को सूचना देने वाले सहयोगी यूपी में भी मौजूद रहकर शराब तस्करी के इन नये तरीके पर नजर रख रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें