ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानजिले में शराब के खिलाफ अभियान तेज

जिले में शराब के खिलाफ अभियान तेज

जिले में शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी व शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। मैरवा थाने में भी शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की गई।...

जिले में शराब के  खिलाफ अभियान तेज
हिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 19 Jul 2017 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी व शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। मैरवा थाने में भी शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की गई। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के नेतृत्व में इंगलिश गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान झाड़ी में छिपाकर रखे गए पांच कार्टन शराब बरामद की गई। शराब का कारोबारी भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं शराब पीने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मंगलवार की रात में एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। मैरवा यूपी का बॉर्डर है। इसलिए यहां पर विशेष नजर रखी जा रही है। इधर टाउन थाने की पुलिस ने भी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से एक छात्र व एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी छात्र को एक सौ रूपये देकर शराब पार करवाता था। मैरवा में शराब के साथ दो गिरफ्तार,एक बाइक जप्त मैरवा। कैथवली गांव के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस के गिरफ्त में आ गये है। युवक यूपी के हाता गांव का रमेश प्रसाद और मैरवा के सिसवा गांव का मंसूर अंसारी है। दोनो के पास से 7 बोतल देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने एक बाइक को जप्त कर लिया है। दूसरी ओर पुलिस ने इंगलिश गांव के समीप से भी लावारिस हाल दो पेटी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 35 बोतल शराब बरामद सिसवन। पुलिस ने ग्यासपुर के लेवारी गांव में छापेमारी कर 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। हालांकि व्यवसायी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर लेवारी गांव में छापेमारी की गई । जहां से बिना लेवल के 180 एमएल की 35 बोतल शराब एक जगह रखी पायी गयी। पुलिस शराब को कब्जे में ले व्यवसायी का पता लगाने में जुटीहै। ए.सं. शराब के साथ महिला गिरफ्तार गुठनी। थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव से मंगलवार की शाम एक महिला को 41 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला पूर्व से ही शराब बेचने का काम करती थी। थानाध्यक्ष मो. अकबर में बताया कि गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है। शराब के पांच धंधेबाज समेत छह गिरफ्तार पचरुखी। थाने के सुपौली बाजार से मंगलवार की देर शाम पुलिस ने पांच बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज सुपौली निवासी रंजीत यादव है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने छापेमारी कर शराब के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर सहायक सराय थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम उखई पूरब पट्टी गांव से दो लीटर शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें गांव के ही मनोज महतो, सुभाष बिन, डोमा प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद शामिल हैं। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि उखई गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने एक मामले में आरोपित पपौर निवासी विजय तिवारी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शहर के अड्डा नम्बर 3 के समीप से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को जेल भेज दियागया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें