ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी में बागमती खतरे के निशान पर पहुची

सीतामढ़ी में बागमती खतरे के निशान पर पहुची

सीतामढ़ी में बेलसंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है । चंदौली घाट में नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है । बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि एवं उफान के कारण...

सीतामढ़ी में बागमती खतरे के निशान पर पहुची
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 07 Jul 2017 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी में बेलसंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है । चंदौली घाट में नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है । बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि एवं उफान के कारण नाव परिचालन में कठिनाई हो रही है । जिस कारण नदी पार के आधा दर्जन गांव के लोगों को बेलसंड प्रखंड, अनुमंडल एवं हाट बाजार आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । नदी में आयी उफान के कारण गुरूवार को नदी में बना चचरी पुल भी बह गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें