ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीवैशाली की टीम ने मधेपुरा को आठ अंक से हराया

वैशाली की टीम ने मधेपुरा को आठ अंक से हराया

राज्यस्तरीय तीन दिवसीय विद्यालयी खो-खो खेल प्रतियोगिता सोमवार को जानकी स्टेडियम डुमरा में शुरू हुई। कला संस्कृति व युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य...

वैशाली की टीम ने मधेपुरा को आठ अंक से हराया
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 19 Sep 2017 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्यस्तरीय तीन दिवसीय विद्यालयी खो-खो खेल प्रतियोगिता सोमवार को जानकी स्टेडियम डुमरा में शुरू हुई। कला संस्कृति व युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 30 जिले की जगह प्रथम दिन 26 जिले की टीम शामिल हुए। उद्घाटन मैच वैशाली बनाम मधेपुरा के बीच हुई। वैशाली की टीम ने आठ अंकों से मधेपुरा को हराकर विजयी रहा। अंडर 14 आयु बालक वर्ग के बीच हुए मैच में वैशाली की टीम को कुल 10 अंक मिले, जबकि मधेपुरा की टीम मात्र दो अंक पर सिमट कर रह गई। सीतामढ़ी की टीम ने बेगूसराय को 14 अंक से हराया। बांका ने चार अंको से मधुबनी को पराजित किया। इसके पूर्व तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं पूर्वी चंपारण ने दो अंक से जहानाबाद को, अरवल ने आठ अंक से कटिहार को, मधुबनी ने चार अंक से बांका को, पटना ने दो अंक से मुजफ्फरपुर को, पूर्णिया ने तीन अंक से भोजपुर को, नवादा ने एक अंक से सुपौल को, अरवल ने कटिहार को, कैमूर ने समस्तीपुर को तथा दरभंगा की ने बक्सर को हराकर जीत हासिल की। जबकि सारण की टीम अनुपस्थित रहने पर भागलपुर को, बक्सर की टीम अनुपस्थित रहने पर दरभंगा को, सिवान की टीम अनुपस्थित रहने पर सहरसा को व मुंगेर की टीम अनुपस्थित रहने पर रोहतास को वॉकओवर दिया गया। इसी तरह बालिका 14 आयु वर्ग सीतामढ़ी की टीम ने एक अंक के बढ़त बनाकर बेगूसराय को तथा दरभंगा ने से बक्सर को पराजित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें