ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीवैशाली का रहा दबदबा, मधेपुरा को दूसरे दिन भी हराया

वैशाली का रहा दबदबा, मधेपुरा को दूसरे दिन भी हराया

जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालयी खो-खो खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को वैशाली की टीम का दबदबा कायम रहा। अंडर 14 बालिका वर्ग में वैशाली ने दो अंकों के अंतर से...

वैशाली का रहा दबदबा, मधेपुरा को दूसरे दिन भी हराया
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 19 Sep 2017 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालयी खो-खो खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को वैशाली की टीम का दबदबा कायम रहा। अंडर 14 बालिका वर्ग में वैशाली ने दो अंकों के अंतर से मधेपुरा को फिर हराया। अंडर 17 बालक वर्ग में मधुबनी ने बांका को दो अंक से पराजित किया। सोमवार को पहले दिन अंडर 14 आयु बालक वर्ग में वैशाली ने मधेपुरा को आठ अंको से पराजित किया था।। मंगलवार को कुल छह कोर्ट पर अलग-अलग आयु वर्ग के मैच खेले गए। इसमें अंडर 14 आयु बालिका वर्ग में कुल 18 मैच खेले गये। इसी तरह अंडर 17 आयु बालक वर्ग में छह व अंडर 19 आयु बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: आठ व दो मैच का आयोजन हुआ। अंडर 14 आयु बालिका वर्ग में मधुबनी ने बांका को तीन अंक के अंतर से हराया। इसी प्रकार सीतामढ़ी ने बेगूसराय को एक अंक से, दरभंगा ने बक्सर को चार अंक से पराजित किया। इसी प्रकार सहरसा ने सिवान को, रोहतास ने मुंगेर को, पटना ने मुजफ्फरपुर को, नालंदा ने शेखपुरा को, भागलपुर ने दरभंगा को, सहरसा ने रोहतास को व सुपौल की टीम ने जहानाबाद को हराकर जीत हासिल की। इसी तरह 17 व 19 आयु बालक-बालिका वर्ग में विभिन्न जिले के टीम के बीच मैच खेला गया। बालिका वर्ग अंडर 19 आयु वर्ग में सीतामढ़ी ने बेगूसराय को एक अंक से और मुजफ्फरपुर ने पटना को दस अंक से पराजित किया। मौके पर जिला खेल अधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि सभी आयु वर्ग के मैच नॉक आउट सिस्टम के आधार पर खेले जा रहे हैं। सेमीफाइनल व फाइनल मैच आखिरी दिन 20 सितम्बर को होगा। मौके पर मैच को-ऑर्डिनेटर बलराम प्रसाद, जिला खो-खो संघ के सचिव हरिशंकर प्रसाद बबलू, जिला कुश्ती संघ के सचिव सतीश कुमार, जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव संजीव कुमार, स्पोर्ट्स प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद, एथेलेटिक्स संघ के सचिव अतुल कुमार, टेबुल टेनिस संघ के राजीव कुमार राजू के अलावा तकनीकी अधिकारी व शारीरिक शिक्षक आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें