ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीव्यवसायी की हत्या के बाद शिवहर में बवाल

व्यवसायी की हत्या के बाद शिवहर में बवाल

शहर के आभूषण व्यवसायी धर्मेन्द्र सोनी की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बन्द रहीं। नगर के मुख्य चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर प्रर्दशन हुआ। शहर के अन्य जगहों पर भी आगजनी कर प्रदर्शन...

व्यवसायी की हत्या के बाद शिवहर में बवाल
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 03 Aug 2017 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के आभूषण व्यवसायी धर्मेन्द्र सोनी की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बन्द रहीं। नगर के मुख्य चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर प्रर्दशन हुआ। शहर के अन्य जगहों पर भी आगजनी कर प्रदर्शन किया गया। उग्र लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक के परिजन व प्रर्दशनकारी शिवहर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी को हटाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम और हंगामे के कारण बाजार दिनभर बन्द रहा। वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही। नगर के मुख्य चौक पर गुरुवार की सुबह ही सैकड़ों लोग जुट गये। इसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गयी। नगर के जीरोमाईल चौक सहित अन्य जगहों पर व्यवसायियों व आम लोगों ने पहुंच कर टायर जलाकर आगजनी व प्रर्दशन शुरू कर दिया। सड़क जाम होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। स्कूली वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा। इधर, व्यवसायी के पिता वश्विनाथ सोनी ने एसडीपीओ को आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनके बेटे के मोबाइल पर फोन कर आरोपित बार-बार धमकी दे रहे थे। इस मामले में थाने में सनहा भी दर्ज कराया गया था। लेकिन, पुलिस ने कारवाई नहीं की। एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने थानाध्यक्ष के खिलाफ तीन दिनों के अन्दर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। क्या है मामला शिवहर नगर के वार्ड संख्या आठ निवासी आभूषण व्यवसायी धर्मेन्द्र सोनी की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना को लेकर मृतक के पिता वश्विनाथ सोनी ने एफआईआर दर्ज करायी। एफआईआर में जमीन संबंधी विवाद को लेकर तरियानी थाने के जगदीश कोठिया निवासी महेश सिंह सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। फोटो- शिवहर 1 कैप्सन घटना के रोते- बिलखते परिजन व व्यवसायी की पत्नी शिवहर 2 - शिवहर के मुख्य चौक पर रोड जाम कर हंगामा करते उग्र लोग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें