ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामजमीन में 1 KM लंबा सुरंग बनाकर छुपायी गई देशी शराब की बड़ी खेप बरामद

जमीन में 1 KM लंबा सुरंग बनाकर छुपायी गई देशी शराब की बड़ी खेप बरामद

जमीन में सुरंग बनाकर छुपायी गई देशी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने शुक्रवार क बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वजीरगंज गांव में मिली। जहां छह घंटे तक चले ऑपरेशन...

जमीन में 1 KM लंबा सुरंग बनाकर छुपायी गई देशी शराब की बड़ी खेप बरामद
सासाराम, नगर संवाददाताFri, 12 May 2017 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जमीन में सुरंग बनाकर छुपायी गई देशी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने शुक्रवार क बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता सासाराम मुफस्सिल थाना
क्षेत्र के वजीरगंज गांव में मिली। जहां छह घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सुरंग से पचास बोरा देशी शराब के पाउच बरामद किए गए। पचास बोरे में करीब
दस हजार से भी अधिक पाउच होने की उम्मीद जतायी जा रही है। पुलिस पाउचों की गिनती करने में लगी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने एक पेटी अंग्रेजी
शराब भी बरामद की है।

बताया जाता है कि शराब तस्कर वजीरगंज गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर लम्बा सुरंग बनाए थे। सुरंग को पत्थर के बोल्डर व पटिया से पाट दिया गया
था। ऊपर से आने-जाने का रास्ता बनाया गया था। ताकि किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सके। प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड से शराब की खेप लाकर
सुरंग में रखा जाता था। शराब की निकासी के लिए अलग रास्ता बनाया गया था।

यह जानकारी देते हुए डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गांव की ही एक महिला को युवकों को पत्थरनुमा सड़क के अंदर से निकलते देखने के बाद शक हुआ था।
इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो  थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल वजीरगंज पहंुचा। पहले तो सुरंग पर बनी सड़क की खोज की गई। लेकिन,
महिला के नहीं आने के कारण पुलिस को सुरंग तक पहुंचने में काफी वक्त लगा।

जब पुलिस सुरंग तक पहुंची, तो दंग रह गई। सुरंग से शराब को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया। मशीन से सुरंग के ऊपर रखे गए पत्थर
के बोल्डर को हटाया गया और बोरा में रखी हुई शराब को जब्त किया गया। छह घंटे तक वजीरगंज में पुलिस की चली कार्रवाई के दौरान गांव का एक व्यक्ति
भी सामने नहीं आया। शराब तस्कर भी फरार हो चुके थे।

शराब तस्करों ने सरकारी भूमि का लिया सहारा निजी जमीन से शराब बरामद होने पर भूमि मालिक को भी आरोपित बनाने की पुलिस
की रणनीति के कारण तस्करों ने वजीरगंज में शराब छुपाने के लिए सरकारी जमीन का उपयोग किया। तस्करों द्वारा जिस जमीन में सुरंग बनायी गई थी, वह
सार्वजनिक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी में गांव के कौन लोग शामिल हैं, इसकी पहचान की जा रही है। नाम बताने वालों को पुरस्कार देने की भी
बात भी कही गई है।

चौथी बार वजीरगंज में मिली शराब
शराब तस्करी के लिए वजीरगंज पहले से ही बदनाम रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने चौथी बार छापेमारी करके वजीरगंज से शराब की बड़़ी खेप बरामद की है।
इसके पहले पुलिस ने दो बार तथा उत्पाद विभाग ने एक बार छापेमारी करके शराब की खेप बरामद की थी। इस दौरान गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को
आरोपित भी बनाया गया है। तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद भी गांव में शराब की तस्करी बंद नहीं हुई है।                        

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें