ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासाराम116 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव श्रृंखला

116 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव श्रृंखला

दिनारा में116 किलोमीटर लंबे मोहनिया आरा नेशनल हाईवे की बदहाली को दूर करने के लिए भाई राजेन्द्र के नेतृत्व में मानव शृंखला बनायी जाएगी। इस मानव शृंखला के जरिये इलाके के लोग राज्य सरकार को धन्यवाद...

116 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव श्रृंखला
हिन्दुस्तान टीम,सासारामSun, 20 Aug 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

दिनारा में116 किलोमीटर लंबे मोहनिया आरा नेशनल हाईवे की बदहाली को दूर करने के लिए भाई राजेन्द्र के नेतृत्व में मानव शृंखला बनायी जाएगी। इस मानव शृंखला के जरिये इलाके के लोग राज्य सरकार को धन्यवाद देंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पथ निर्माण मंत्री का पद ग्रहण करते ही मंत्री नंदकिशोर यादव ने मोहनिया आरा एनएच 30 के निर्माण के अवरोधों को दूर करने का आदेश दिया है। इसे लेकर ही मानव शृंखला बनाकर मंत्री व नई सरकार के प्रति आभार जताया जाएगा। मौके पर विंध्याचल केशरी, विजय क्रांति, सरोज कुमार गुप्ता,सतेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, नागेन्द्र सिंह, रवि सिंह, कैलाश पासवान, विरेन्द्र यादव, रामाकांत दुबे, मदन पाण्डेय, उपेन्द्र ओझा, भूलन ओझा, बच्चन चैबे, अजय ठाकुर, जयमंगल कुशवाहा, आशा देवी, मनीष पाण्डेय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें