ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरमोरवा में लाखों के सामान सहित वैन अगवा

मोरवा में लाखों के सामान सहित वैन अगवा

हलई ओपी क्षेत्र के बरुणा पुल के निकट एनएच 103 पर बीती शाम लाखों के सामान लदे मालवाहक वाहन को अपराधियों ने अगवा कर लिया। इस दौरान चालक को मारपीट कर वाहन से उतार दिया और वाहन लेकर अपराधी फरार हो गए।...

मोरवा में लाखों के सामान सहित वैन अगवा
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 20 Aug 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

हलई ओपी क्षेत्र के बरुणा पुल के निकट एनएच 103 पर बीती शाम लाखों के सामान लदे मालवाहक वाहन को अपराधियों ने अगवा कर लिया। इस दौरान चालक को मारपीट कर वाहन से उतार दिया और वाहन लेकर अपराधी फरार हो गए। हलई एवं महनार पुलिस की मदद से मालवाहक को महनार थाने के एक वीरान जगह से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस हलई ओपी में पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मालवाहक वैन को चालक पटना से एलईडी टेलीविजन सहित 23 लाख से अधिक कीमत का सामान लेकर सहरसा के लिए चला था। हलई ओपी क्षेत्र के वरूणा पुल के निकट पहुंचते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। उक्त वाहन में जीपीएस लगे होने के कारण महनार पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया। हलई ओपी अध्यक्ष शिवजी पासवान ने महनार पहुंच कर इस मामले में गिरफ्तार युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। युवक की पहचान महनार थाने के लावापुर निवासी अजय राय के पुत्र रौशन राय के रूप में की गई है। हलई ओपी अध्यक्ष ने इस घटना की सूचना पटोरी डीएसपी रविश कुमार एवं इंस्पेक्टर रामनरेश पासवान को दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें