ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरपटोरी में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय समर कैम्प

पटोरी में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय समर कैम्प

प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र सह मध्य विद्यालय जोड़पुरा परिसर में आयोजित दो दिवसीय समर कैम्प का समापन हो गया। मौके पर मुखिया सरोज देवी, पंसस कंचन कुमारी, उपमुखिया शिवनाथ...

पटोरी में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय समर कैम्प
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 23 Jun 2017 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र सह मध्य विद्यालय जोड़पुरा परिसर में आयोजित दो दिवसीय समर कैम्प का समापन हो गया। मौके पर मुखिया सरोज देवी, पंसस कंचन कुमारी, उपमुखिया शिवनाथ साह, एचएम तपन कुमार दास, केआरपी रश्मि रंजन, बीपीसी मोहन कुमार मेहता, स्मिता कुमारी, जगदीश प्रसाद, राम इकबाल राय, गजाला परवीन, इन्दू कुमारी, रूबी नजराना, अफसाना परवीन, सोनी कुमारी, सुनी खातून, मनोज कुमार मालाकार, मो़ मुनौब्बर कादरी, मो़ अलीम, शरदेन्दु कुमार, रेहाना खातून के अलावा प्रखंड क्षेत्र के प्रेरकों, टोला सेवक शिक्षा स्वयंसेवक तालिम मरकज के सदस्य मौजूद थे। शिविर में 6-14 आयुवर्ग के बच्चे तथा 18-35 आयुवर्ग की माताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कबाड़ से जुगाड़, रसोई में विज्ञान, अंक अक्षर से आकृति, चमत्कारों का पर्दाफाश, खेल-संगीत, सृजनशीलता की जानकारी बबलु कुमार, संतलाल चौधरी, कुमारी नीलू, मनोज मांझी, अरूण कुमार चौधरी एवं रीना रजक के द्वारा दी गई। समापन समारोह में चयनित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें