ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरप्रमुख लोगों के संपर्क में रहें थानाध्यक्ष

प्रमुख लोगों के संपर्क में रहें थानाध्यक्ष

पुलिस कार्यालय में सदर अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा की गयी। इस दौरान एसपी दीपक रंजन ने मुख्य रूप से आर्म्स एक्ट एवं शराब बरामदगी मामले की सभी कांडों की भी समीक्षा की। इस...

प्रमुख लोगों के संपर्क में रहें थानाध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 20 Aug 2017 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस कार्यालय में सदर अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा की गयी। इस दौरान एसपी दीपक रंजन ने मुख्य रूप से आर्म्स एक्ट एवं शराब बरामदगी मामले की सभी कांडों की भी समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने स्पष्ट कहा कि शराब बरामदगी एवं आर्म्स एक्ट के कांड अनुसंधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस लिये प्राथमिकता के आधार पर इन कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करें। इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टरों के साथ भी समीक्षा की गयी, जिसमें कांडों के निष्पादन के लिये डेड लाइन तय की गयी। साथ ही निर्धारित समय के अंदर कांडों के निष्पादन की इंस्पेक्टरों को जवाबदेही सौंपी गयी। एसपी ने बताया कि समस्तीपुर अपराध मुक्त कराना ही पुलिस का एक मात्र लक्ष्य है। इसके लिये संदिग्ध व आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसना आवश्यक है। अपराध नियंत्रण में स्थानीय बुद्धिजीवियों, प्रमुख लोगों, जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है। इसके लिये सभी थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दी गयी है कि इमेशा इन लोगों के संपर्क में रहें। ताकि क्षेत्र की हर गतिविधियों की जानकारी पुलिस को आसानी से मिल सके। साथ ही विधि व्यवस्था की समस्या होने पर थानाध्यक्ष संयम से काम लें और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें। ऐसा कोई भी कार्य ना करें, जिससे प्रशासन, पुलिस व सरकार की छवि धूमिल हो। मौके पर सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद, इंस्पेक्टर एचएन सिंह, प्रियवर्त, कुमार कीर्ति, सुबोध चौधरी, सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे। वारिसनगर: एसपी दीपक रंजन ने वारिसनगर थाना एवं मथुरापुर ओपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक व वाहन चेकिंग ससमय करने, अपराधियों की धड़-पकड़ अभियान चलाने, शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के अलावा कई निर्देश दिया। मौके पर ओपी अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण एवं प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू आचार्या आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें