ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरपटना जसीडीह के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन नौ जुलाई से

पटना जसीडीह के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन नौ जुलाई से

सावन के अवसर पर पटना जसीडीह के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाई जायगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03291/03292 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन पटना...

पटना जसीडीह के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन नौ जुलाई से
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 07 Jul 2017 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन के अवसर पर पटना जसीडीह के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाई जायगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03291/03292 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन पटना और जसीडीह के बीच नौ जुलाई से आठ अगस्त तक चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 03292 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला पटना से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन पांच बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03291 जसीडीह-पटना श्रावणी मेला जसीडीह से 09. 15 बजे खुलकर उसी दिन 14.50 बजे पटना पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के आठ,एसएलआर के दो कोच शामिल रहेंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल टे्रन राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, सिमुलतल्ला स्टेशनों पर रूकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें