ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरशिवाजीनगर के ज्योतिष को बिहार बोर्ड में नौंवा स्थान

शिवाजीनगर के ज्योतिष को बिहार बोर्ड में नौंवा स्थान

बिहार बोर्ड से टॉपर रहे शिवाजीनगर के बल्लीपुर गांधी दामोदर स्मारक उच्च विद्यालय (+2) के छात्र ज्योतिष को आगे चलकर इंजीनियर बनने का सपना है|। उसे मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में नौवां स्थान मिला है।...

शिवाजीनगर के ज्योतिष को बिहार बोर्ड में नौंवा स्थान
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुरThu, 22 Jun 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड से टॉपर रहे शिवाजीनगर के बल्लीपुर गांधी दामोदर स्मारक उच्च विद्यालय (+2) के छात्र ज्योतिष को आगे चलकर इंजीनियर बनने का सपना है|। उसे मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में नौवां स्थान मिला है। शिवाजीनगर के बंधार गांव के किसान पुत्र ज्योतिष कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही राधाकांत बुनियादी विद्यालय में हुई। फिर गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय बल्लीपुर में नवमी व दसवीं की पढ़ाई की। ज्योतिष की मां पिंकी गांव में ही आशा कार्यकर्ता है। उसे कुल 455 अंक मिले हैं। ज्योतिष अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता विजेंद्र पासवान व माता पिंकी देवी तथा शिक्षक पी.कुमार को देता है। उसने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने बेहतर रिजल्ट के लिए काफी मेहनत की है। उसकी सफलता पर पूरा बंधार गांव अपने को गौरवांवित महसूस कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें