ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरदलसिंहसराय में पंचायत समिति की बैठक का मुखियों ने किया बहिष्कार

दलसिंहसराय में पंचायत समिति की बैठक का मुखियों ने किया बहिष्कार

पंचायत समिति दलसिंहसराय की सामान्य बैठक बुधवार को प्रखंड प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई। मुखियों के बैठक का बहिष्कार कर देने से उनकी अनुपस्थिति में संपन्न बैठक में बीडीओ बिरेन्द्र...

दलसिंहसराय में पंचायत समिति की बैठक का मुखियों ने किया बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 30 Aug 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत समिति दलसिंहसराय की सामान्य बैठक बुधवार को प्रखंड प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई। मुखियों के बैठक का बहिष्कार कर देने से उनकी अनुपस्थिति में संपन्न बैठक में बीडीओ बिरेन्द्र कुमार सिंह समेत सभी 21 पंसस उपस्थित थे। बैठक में विद्युत अभियंता एवं सीडीपीओ समेत अन्य कुछ विभागीय पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने को लेकर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही इसकी सूचना डीएम को देने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावे पंचम वित आयोग की राशि से गली, नाली पक्कीकरण योजना पर विचार-विमर्श करने के साथ ही सदस्यों से योजनाओं का प्रस्ताव देने को कहा गया। बीआरजीएफ के तहत संचालित वैसी योजनाएं जिनमें 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है को चिह्नित कर काम कराने का बैठक में निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मनरेगा योजनाओं का संचालन पंचायत समिति के स्तर से कराये जाने की सदस्यों ने ईच्छा जतायी। इस ओर एमआइएस पर निबंधन हेतु डीएम व डीडीसी को अनुरोध पत्र भेजने का भी बैठक में निर्णय लिया गया। पंसस रामबिलास शर्मा, पंकज राय, यशवंत झा, जहांगीर अहमद, माला देवी, ललिता कुमारी आदि ने चर्चा में हिस्सा लिया। उधर, बुधवार को यहां पंचायत समिति भवन में संपन्न पंचायत समिति की बैठक के बहिष्कार को लेकर मुखिया संघ ने बीडीओ को एक पत्र सौंपा है। संघ के अध्यक्ष गंगा विष्णु महतो, सचिव दिलीप कुमार महतो, महेश्वर राम, गिरिजा देवी, हेमंत कुमार सहनी, अदीब कौकब फरीदी, सुनीता देवी एवं पवन कुमार पासवान समेत 12 मुखियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र में चार कारणों को बहिष्कार का कारण बताया गया है। इन कारणों में चौदहवीं एवं पंचम वित की राशि में में कटौती के अलावे मनरेगा में 50 प्रतिशत की कटौती, पीएम आवास योजना में मुखिया के अधिकार का हनन एवं ग्राम सभा के अधिकार को समाप्त करना बताया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें