ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरमजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगे त्योहार

मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगे त्योहार

दुर्गा पूजा व मुहर्रम हमे शांति व भाईचारा का संदेश देती है। भाईचारा व शांति के लिए दूसरे से स्नेह बांटना ही भगवान के प्रति सच्ची भक्ति है। ये बातें एसडीओ सुबीर रंजन ने थाना परिसर में आयोजित शांति...

मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगे त्योहार
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 17 Sep 2017 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गा पूजा व मुहर्रम हमे शांति व भाईचारा का संदेश देती है। भाईचारा व शांति के लिए दूसरे से स्नेह बांटना ही भगवान के प्रति सच्ची भक्ति है। ये बातें एसडीओ सुबीर रंजन ने थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। बैठक में 38 निबंधित पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व अखाड़े के इंचार्य, जनप्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों से निर्धारित समय पर ही विसर्जन व ताजिया निकाले जाने का आदेश प्रशासन की ओर से दिया गया। थानाध्यक्ष इकवाल अहमद के संयोजकत्व में हुई बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सुबीर रंजन ने की जबकि व संचालन पंसस सिराज अंसारी ने किया। मौके पर बालेश्वर सिंह, राजकपूर सिंह, मनोज कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय, धर्मवीर कुमार कुंवर, सुरेश्वर सिंह, नवल सिंह, पंसस रामवृक्ष पासवान, हरिवंश नारायण सिहं, पंसस पिंकू सिंह, कामो सिह, मो. नसीम, मो. आरिफ, मुखिया राकेश कुमार चौधरी, झम्मन राय, रामप्रसाद राय, संतोष राय, जामून राय, प्रदीप चौधरी, भारतेन्दू सिंह, गजेन्द्र कुमार गज्जू, दिनकर राय, सुभाष सिंह, रामखटोर, रामबाबू पासवान, राजकुमार पाल, प्रो. रवीन्द्रनाथ सिंह, कुमोद साह, शंकर पटेल, मो. हसीव, मो. शमीम, मो. अरमान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें