ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरपूसा में लीची व्यापारी को मारपीट कर 1.80 लाख लूटा

पूसा में लीची व्यापारी को मारपीट कर 1.80 लाख लूटा

रंगदारी नहीं देने पर पूसा थाने के विरौली लीची बागीचा के व्यापारी को रविवार को मारपीट कर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिया गया। लीची व्यवसायी हरपुर गांव निवासी मुकेश कुमार राय ने पूसा थाने में एफआईआर दर्ज...

पूसा में लीची व्यापारी को मारपीट कर 1.80 लाख लूटा
Center,MuzaffarpurMon, 29 May 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रंगदारी नहीं देने पर पूसा थाने के विरौली लीची बागीचा के व्यापारी को रविवार को मारपीट कर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिया गया। लीची व्यवसायी हरपुर गांव निवासी मुकेश कुमार राय ने पूसा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें पांच नामजद व 10 अज्ञात को आरोपित किया गया है। आरोपियों में मोरसंड के मुशहरी टोला निवासी अरुण पासवान, बद्री पासवान, चंदन पासवान, मिश्रीलाल पासवान, रामदयाल मांझी शामिल हैं। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लीची व्यवसायी मुकेश गत 27 मई की शाम अपने सहयोगी सुबोध कुमार के साथ लीची बागीचा की रखवाली कर रहा था। तभी आरोपित बागीचा में पहुुंचे और बतौर रंगदारी 50 हजार रुपये की मांग की। मना करने पर सभी अगली सुबह करीब पांच बजे लाठी-डंडा से लैश होकर बगीचा पहुंचे। इस दौरान कथित रूप से रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही तिरपाल में रखे 1.80 लाख रुपये व एक सोने का हनुमानी लूट लिया। हल्ला होने पर लोग जुटने लगे तो आरोपित भाग निकले। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें