ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरस्वतंत्रता सेनानी के बेड रोल इंचार्ज निलंबित

स्वतंत्रता सेनानी के बेड रोल इंचार्ज निलंबित

समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार को डीआरएम आरके जैन ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किया। अचानक डीआरएम के पहुंचने व जांच की सूचना से रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पेंट्रीकार की...

स्वतंत्रता सेनानी के बेड रोल इंचार्ज निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरThu, 17 Aug 2017 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार को डीआरएम आरके जैन ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किया। अचानक डीआरएम के पहुंचने व जांच की सूचना से रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पेंट्रीकार की सफाई पर जहां डीआरएम ने संतोष जताया, वहीं पेंट्रीकार में रखे गये मैंगो जूस व मिल्क शेक को देख कर्मियों को फटकार लगायी। डीआरएम ने उक्त सामग्री को जब्त कर जांच करने का आदेश दिया, साथ ही यह देखने को कहा गया कि क्या यह सामान पेंट्रीकार में रखने के लिए अधिकृत है या नहीं। इस संबंध में सीएचआई से जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया। इसके बाद डीआरएम ने बेड रोल कर्मी एवं बेड की जांच की। इस दौरान कई बेड रॉल कर्मी गायब पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए डीआरएम ने बेड रोल इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं सफाई कर्मी भी कम पाए गए। इस पर डीआरएम ने सफाई इंचार्ज से स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही सभी सफाई सामग्री को जब्त कर पूरे मामले की जांच का आदेश दिया। डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सेवा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सफाई मामले में सभी सामग्रियों की जांच की जायेगी। जांच के बाद जुर्माना भी लगाया जायेगा। पेंट्रीकार में मिले सामानों की भी जांच के आदेश दिये गये हैं। विदित हो कि इससे पूर्व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी गड़बड़ी मिलने के कारण पेंट्रीकार को रद्द कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें