ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरसमस्तीपुर में गंगा व बूढ़ी गंडक नदी में उफान

समस्तीपुर में गंगा व बूढ़ी गंडक नदी में उफान

जिले से गुजरने वाली गंगा नदी खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर होकर ठहर गयी है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर गंगा का जलस्तर 4565 सेमी पर...

समस्तीपुर में गंगा व बूढ़ी गंडक नदी में उफान
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 20 Aug 2017 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले से गुजरने वाली गंगा नदी खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर होकर ठहर गयी है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर गंगा का जलस्तर 4565 सेमी पर पहुंच गया है। गंगा के जलस्तर में यह ठहराव पिछले छह घंटा पहले से देखा जा रहा है। गौरतलब है कि दियारा क्षेत्र के लिए गंगा में खतरे का निशान 4550 सेमी बनाया गया है। वहीं कल्याणपुर प्रखंड के जटमलपुर पंचायत भवन व ग्राम कचहरी में भी पानी प्रवेश कर गया। रविवार को कल्याणपुर के प्रभावित गांवों में पानी का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत बना हुआ है। भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, डीएम प्रणव कुमार, एसपी दीपक रंजन ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। सिंघिया के नवटोलिया में करेह नदी से एवं समस्तीपुर के सिंघिया खूर्द गांव में बूढ़ी गंडक नदी से पानी का रिसाव होने से आसपास के गांव में दहशत फैल गयी। सूचना पर प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक भी पहुंचे। हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से इसपर नियंत्रण कर लिया गया। वहीं समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन भी यातायात बाधित रही। दूरगामी ट्रेनों को समस्तीपुर से खोली जा रही है। जबकि कई ट्रेनों को दरभंगा से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होते हुए निकाली जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें