ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरबिहारः पुलिस फायरिंग में एक की मौत,भीड़ ने कई गाड़ियां फूंकी- VIDEO

बिहारः पुलिस फायरिंग में एक की मौत,भीड़ ने कई गाड़ियां फूंकी- VIDEO

ताजपुर में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार रात दवा व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी थी। जिसके बाद से लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क जाम किया हुआ था।गाँधी चौक पर शुक्रवार को जाम समर्थकों पर पुलिस ने...

Samastipur on boil
1/ 3Samastipur on boil
samastipur on boil
2/ 3samastipur on boil
ताजपुर में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार रात दवा व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी। मृतक थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव के जनार्दन ठाकुर (55) बताए जाते हैं। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ताजपुर...
3/ 3ताजपुर में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार रात दवा व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी। मृतक थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव के जनार्दन ठाकुर (55) बताए जाते हैं। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ताजपुर...
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 20 Oct 2017 01:39 PM
ऐप पर पढ़ें

ताजपुर में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार रात दवा व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी थी। जिसके बाद से लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क जाम किया हुआ था।गाँधी चौक पर शुक्रवार को जाम समर्थकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिससे भीड़ उग्र हो उठी और थाने पर पहुंच पथराव करने लगी। भीड़ ने थाना परिसर में मौजूद कार, बोलेरो, बाइक समेत कई वाहन को फूंक दिया। उस वक्त थाने पर एएसपी आमिर जावेद भी मौजूद थे। पुलिस ने भी जवाब में कई राउंड गोलियां चलाई। पुलिस की गोली से एक युवक की मौत एवं जख्मी हो गया। इस हंगामे के दौरान सदर एसडीओ शोक कुमार मंडल जख्मी हो गए। 

हालांकि एसपी दीपक रंजन ने पुलिस फायरिंग में मौत से इनकार किया है। 

गौरतलब है कि बुधवार की देर रात अपराधियों ने आसाढ़ी निवासी दवा कारोबारी जनार्दन ठाकुर की हत्या कर दी थी। इसी के विरोध स्वरूप ग्रामीण समस्तीपुर-पटना-मुजफ्फरपुर हाइवे को गांधी चौक पर शुक्रवार को जाम कर रखा था।

मृतक थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव के जनार्दन ठाकुर (55) बताए जाते हैं। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यवसायी को अपराधियों ने चार गोलियां मारी हैं।

घटना के वक्त वे थाना चौक स्थित अपनी दवा दुकान बन्द कर आषाढ़ी गांव स्थित अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में जमुआरी नदी किनारे श्मशान वाली सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। मामले में ताजपुर थाने की पुलिस छानबीन कर रही है।

तबाहीः बिहार में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक दुकानें राख

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें