ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा में अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार लोगों की मौत

सहरसा में अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार लोगों की मौत

जिले के अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। पानी में डूबने की घटना नवहट्टा, महिषी, पतरघट और सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में घटी है। नवहट्टा के बकुनिया के वार्ड नंबर 7 के सलाउद्दीन...

सहरसा में अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार लोगों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 16 Aug 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। पानी में डूबने की घटना नवहट्टा, महिषी, पतरघट और सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में घटी है। नवहट्टा के बकुनिया के वार्ड नंबर 7 के सलाउद्दीन उर्फ बौकू के परिवार की दो बच्चियां गुड़िया व फरीदा की मंगलवार को कोसी नदी में डूबने लगी। इसी परिवार की 16 वर्षीय बेटी जन्नती बचाने में दोनों को कामयाब तो हो गई लेकिन स्वयं नहीं बच पाई। गहरे पानी की तेज धारा में बह जाने से उसकी मौत हो गई। डरहार ओपी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने पुष्टि की है। पतरघट के जम्हरा बस्ती निवासी अमीत महतो की मंगलवार को घर के बगल स्थित नदी में डूबने से मौत हो गई। महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर में पानी में डूबने से बसन्त पंडित की 3 वर्षीय बच्ची सोनम की मौत हो गयी। सलखुआ तटबंध के अन्दर साम्हरखूर्द पंचायत के भिरखी गांव में मंगलवार की शाम पशुचारा लेकर आरहे नाव के डूब जाने से पशुपालक कैलाश सादा की मौत डूबने से हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें