ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाआक्रोशित ग्रामीणों ने करंट से मौत पर सड़क को किया पांच घंटों तक जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने करंट से मौत पर सड़क को किया पांच घंटों तक जाम

एक दिन पूर्व बिजली करंट से खड़का-तेलवा एक महादलित हरिजन सादा की हुई मौत से परिजनों एवं ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। मुखिया हीरेंन्द्र प्रसाद गुप्ता, रामप्रसाद पासवान सहित ग्रामीणों के द्वारा रविवार को...

आक्रोशित ग्रामीणों ने करंट से मौत पर सड़क को किया पांच घंटों तक जाम
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 20 Aug 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एक दिन पूर्व बिजली करंट से खड़का-तेलवा एक महादलित हरिजन सादा की हुई मौत से परिजनों एवं ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। मुखिया हीरेंन्द्र प्रसाद गुप्ता, रामप्रसाद पासवान सहित ग्रामीणों के द्वारा रविवार को तेलवा सल्हेश गहवर के पास शव को रोड पर रख नवहट्टा-मुरादपुर पथ को घंटों जाम कर दिया। इससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम कर रहे रिंटू ठाकुर, रंजीत साह, साहब सादा, मुनेश्वर सादा, रामदुलार सादा, शंभू पासवान, सोनू, सोहन सदा सहित अन्य का कहना है कि क्षेत्र में लगातार करंट की घटनाएं हो रही हैं लेकिन बिजली विभाग के कोई अधिकारी पोल के तार की वायरिंग को ठीक करने की सुध नहीं ले रहे हैं। जिस कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक के घर में पत्नी शांति देवी को छोड़ कोई नहीं है। अब उनका गुजारा कैसे होगा गंभीर समस्या बनी हुई है। जाम स्थल पर मुखिया जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, सरपंच राम प्रसाद पासवान सहित अन्य जाम हटवाने का प्रयास किया पर वे पर्याप्त मुआवजा की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ पप्पू, सीओ सफी अख्तर, थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार एवं बिजली विभाग के जेई सौरभ कुमार ने जामस्थल पर पहुंच परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पांच घंटे बाद जाम हटाया गया। मुखिया ने मृत्तक के पत्नी को कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन हजार नकद राशि दी। सीओ ने कहा कि मृतक की पत्नी को दाह-संस्कार के लिए तत्काल 20 हजार दिया जाएगा, विजली के जेई ने आश्वासन दिया कि विभाग से 4 लाख रुपये दिलवाया जाएगा। मौके पर विनोद पासवान, सोनु सिंहा, प्रवीण पासवान, साहेब सदा, शंभू पासवान थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें