ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाआज छठी बार कोसी मैया की होगी महाआरती

आज छठी बार कोसी मैया की होगी महाआरती

प्रतिमाह की तरह गुरुवार को अमावस्या के अवसर पर छठी बार कोसी मैया की महाआरती की जाएगी और कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारियों को पूरा भी करलिया है। श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि...

आज छठी बार कोसी मैया की होगी महाआरती
Center,BhagalpurWed, 24 May 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतिमाह की तरह गुरुवार को अमावस्या के अवसर पर छठी बार कोसी मैया की महाआरती की जाएगी और कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारियों को पूरा भी करलिया है। श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि बनारस के पूरोहित कोशी महाआरती करने के लिए पूर्णिया पहुंच चुके हंै। आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से हर बार की भांति इस बार भी नदी के चारों ओर मोटी रस्सी से बैरिकेटिंग की गई है। साथ ही साथ गोताखोर और नाविकों की व्यवस्था भी की गयी है। संघ के संयोजक ने बताया कि आरती देखने आने वालों श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए रुट चार्ट तैयार किया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की तक्लिफ न हो सके और उनकी सुरक्षा भी हो सके। कार्यक्रम स्थल पर हर बार की तरह एनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है। आरती दर्शन स्थल पर बैठने की व्यवस्था महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग की गई है। कार्यक्रम स्थल के चारो तरफ रोशनी का समुचित इंतजाम किया गया है। आरती सजाने के पश्चात साढ़े 6 बजे विधिवत मंत्रोच्चार के साथ बनारस से आए पंड़ितों के द्वारा आरती प्रारंभ कर दी जाएगी। आरती होने की पूर्ण अवधि 45 मिनट तय है। इसके पश्चात खिचड़ी के रुप में भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हर बार की तरह संघ के सैकडों स्वयंसेवक मुख्य मार्ग पर तैनात नजर आएंगे। कोशी महाआरती को सफल बनाने में आतिश सनातनी,आदित्य कुमार कर्ण, राणा मोदक, विजय कुमार मंडल, मनीष भारती, संजय पटवा, राहुल राज, वतन वत्स, विक्रांत सिंह, अक्षय मिश्रा, मनोज चौहान, बापन दा आदि संघ के सदस्य लगे हुए हैँ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें