ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानकली खाद बेचने वालों के लाइसेंस होंगे रद्द

नकली खाद बेचने वालों के लाइसेंस होंगे रद्द

खुदरा उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने संगठन को धारदार बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया।बेलोरी में आयोजित मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद एवं खुदरा...

नकली खाद बेचने वालों के लाइसेंस होंगे रद्द
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 14 Oct 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

खुदरा उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने संगठन को धारदार बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया।

बेलोरी में आयोजित मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद एवं खुदरा उर्वरक, बीज कीटनाशक विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने खुदरा विक्रेताओं को आने वाली रबी फसल के सीजन गुणवत्तायुक्त खाद एवं कीटनाशक आदि की ब्रिकी की सलाह दी । इधर संघ से जुड़े सदस्यों ने कहा कि हमलोगों का व्यवसाय सीधे किसानों से जुडा हैं हमारे व्यवसाय में लगभग 70 प्रतिशत आबादी किसानों की जुड़ी है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम किसानों को उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक उपलब्ध कराएं।

संघ के जिलाअध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ,प्रधान सचिव सह प्रवक्ता भरत भगत ने कहा कि जो खुदरा विक्रेता नकली बीज, नकली दवा, नकली खाद बेचते हुए पकड़े जाएंगे संघ उनके लाइसेंस को रद्द करवाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी से आग्रह करेंगे। चूंकि यह किसान के भविष्य से जुड़ा मामला है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि जो खुदरा उर्वरक व्यवसायी लाइसेंसधारी हैं और वह अपने लाइसेंस पर काम नहीं कर रहे हैं संघ जिला कृषि कार्यालय से अतिशीघ्र उनका लायसेंस रद्द करने की मांग करेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से विक्रेता रवि शंकर, बमबम चौधरी, संजय कुमार सिंह, संदीप सिंह, मो कलाम, पवन चौधरी, अरविंद जायसवाल, अजय सिंह, रिंकू कुमार, पिंकू यादव, टीपू सिंह, मो याकूब, जनार्दन भगत, प्रमोद चौधरी, आनंद मोदी, त्रिलोक मोदी, इरशाद खान, मो शकूर, मो जमील, श्यामलाल,राजेश यादव, मो नसीम, रूपेश कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा सहित विक्रेता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें