ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाकिशोर न्याय बोर्ड ने थानाध्यक्ष के वेतन पर लगायी रोक

किशोर न्याय बोर्ड ने थानाध्यक्ष के वेतन पर लगायी रोक

बच्चों के मामले में लापरवाही से नाराज किशोर न्याय बोर्ड (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) ने शहर के खजांची हाट थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगा दी है। इससे पहले इस मामले में बोर्ड ने थानाध्यक्ष को शोकॉज दाखिल...

किशोर न्याय बोर्ड ने थानाध्यक्ष के वेतन पर लगायी रोक
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 25 Jun 2017 11:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों के मामले में लापरवाही से नाराज किशोर न्याय बोर्ड (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) ने शहर के खजांची हाट थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगा दी है। इससे पहले इस मामले में बोर्ड ने थानाध्यक्ष को शोकॉज दाखिल करने का निर्देश दिया था। बोर्ड ने यह कड़ा रुख उन मामलों को लेकर अपनाया जिसमें वर्षों से कार्रवाई रुकी हुई है। ये सभी मामले चोरी एवं आर्म्स एक्ट से जुड़े हैं। इन मामलों में संलिप्त सभी बच्चे जमानत के बाद बोर्ड की कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहे हैं जिसके कारण लंबित मुकदमों की तादाद बढ़ती जा रही है। इन्हीं बच्चों की उपस्थिति के लिए बोर्ड ने कानूनी प्रक्रिया के तहत थानाध्यक्ष को कई बार निर्देश जारी किया जिसमें लापरवाही बरती गयी। कुछ माह पूर्व भी ऐसा ही मामला शहर के भवानीपुर थाना का सामने आया था जिसमें इसी तरह की लापरवाही के कारण बोर्ड ने वहां के थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगायी थी। वर्तमान समय में किशोर न्याय बोर्ड के न्यायिक दंडाधिकारी दिव्य प्रकाश एवं सदस्य पूर्णिमा सिन्हा हैं और जिस मामले में यह कार्रवाई की गयी है वह के. हाट थाना कांड सं. 156/04 से जुड़ा है। यह मामला 6 जून 2004 को उस समय दर्ज हुआ था जब शहर के मिनिस्ट्रीयल कॉलोनी के कई क्वार्टर में खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में अस्मत हुसैन नामक एक किशोर की गिरफ्तारी भी हुई थी जो जमानत मिलने के बाद से फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी किशोर न्याय बोर्ड पूर्णिया में बच्चों से संबंधित 300 मुकदमे लंबित हैं जिसमें करीब 350 बच्चे संलिप्त हैं। इन लंबित मुकदमों से 47 ऐसे मुकदमें हैं जिसमें बच्चों की अनुपस्थिति से कार्रवाई रुकी हुई है। इन मामलों में से कई मामले गंभीर अपराधों से जुड़े हैं। इन सभी मुकदमों में संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्यादातर मामलों में इन थानाध्यक्षों से शोकॉज की मांग की गयी है। इसमें के. हाट थाना के अलावा सदर, भवानीपुर, बनमनखी, कसबा, सरसी, जलालगढ़, जानकीनगर, के.नगर, बड़हारा, धमदाहा, टीकापट्टी एवं एस.सी.एस.टी थाना शामिल हैं। बोर्ड के इस कड़े तेवर ने पुलिस महकमा में हलचल मचा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें