ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियास्वदेशी मंच ने चीनी सामान बहिष्कार का किया आह्वान

स्वदेशी मंच ने चीनी सामान बहिष्कार का किया आह्वान

चीन की वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी को अपनाने को लेकर रैली एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा शनिवार को किया गया।स्वदेशी अपनाओ संबंधित जन सम्पर्क अभियान 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर...

स्वदेशी मंच ने चीनी सामान बहिष्कार का किया आह्वान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 14 Oct 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन की वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी को अपनाने को लेकर रैली एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा शनिवार को किया गया।

स्वदेशी अपनाओ संबंधित जन सम्पर्क अभियान 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा किया जा रहा है।

रैली स्थानीय जिला स्कूल से निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए आरएन साह चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी। वक्ताओं ने कहा कि भारत का चीन शुरू से विरोधी रहा है। डोकलाम इसका ताजा उदाहरण है।

वक्ताओं ने कहा कि चीनी समान अपनाने से देश का लघु उद्योग समाप्त हो रहा है, लोग बेरोजगार हो रहे हैं। कार्यक्रम में संघ के जिला कार्यवाह संजीत कुमार, कार्यक्रम संयोजक अनिल पूर्वे, सह नगर कार्यवाह सोनू निगम, महाविद्यालयीय छात्र प्रमुख दीपक कुमार, प्रकाश जायसवाल, आनंद सिंह, सुमित सिंह , प्रवीण शुक्ला, थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें