ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया के कटिहार मोड में लगा महाजाम

पूर्णिया के कटिहार मोड में लगा महाजाम

शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन विकाराल होती जा रही है परन्तु जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था नहीं दिख रही है। मंगलवार को पूर्णिया से गुलाबबाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 में फिर ...

पूर्णिया के कटिहार मोड में लगा महाजाम
Center,BhagalpurTue, 23 May 2017 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन विकाराल होती जा रही है परन्तु जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था नहीं दिख रही है। मंगलवार को पूर्णिया से गुलाबबाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 में फिर दो घंटे तक भीषण गर्मी में जाम लगा रहा। यह पहली बार जाम नहीं है। प्रतिदिन खुश्कीबाग कटिहार मोड़ चौराहे पर सुबह 10 बजे से लगभग 12 बजे तक एवं संध्या चार बजे से लगभग 6 बजे तक जाम की समस्या विकराल बन जाती है। इस दिशा में प्रशासनिक व्यवस्था काफी लचर है। जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है। क्योंकि इसी चौराहे से पूर्णिया लाइन बजार, पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय , बेलौरी, कटिहार तरफ लोगों को आना जाना होता है। लेकिन पिछले एक पखवारे से लगातार इस चौक पर लग रहे जाम से हर वाहन सवार परेशान हैं। बसों पर यात्रा करने वाले लोगों को तो और फजीहत होती है। पूर्णिया के लाइन बजार मरीजों को लेकर जा रहे एंबुलेंस को घंटों जाम में फंसा रहना विवशता है। वहीं इस मार्ग से लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को इस शहर से निकलने में घंटों इंतजार करना पड़ता है। जाम की स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कटिहार मोड़ , खुशकीबाग ओवरब्रिज होते हुए गुलाबबाग जाने वाली सड़क एवं कटिहार मोड़ से कप्तान पाड़ा होते हुए लाइन बजार तक गाड़ियां रेंग रही थी। वाहनों पर बैठे लोगों का शरीर पसीने से तर-बतर हो गए। गुलाबबाग हटिया होने से जाम और भयावह हो गया। लोग किसी तरह इस जाम से निकलना चाह रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों को गर्मी की छुट्टी दिए जाने से बच्चे फिलहाल परेशान नहीं हुए।लेकिन ऐंबुलेंस में लाए जा रहे गंभीर मरीजों की जान पर पल-पल संकट बना रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें