ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाचूनापुर सैन्य हवाई अड्डा बना बेस कैंप

चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा बना बेस कैंप

पूर्णिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए सोमवार को दिनभर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर गहमा गहमी बनी रही। दिन भर वायुसेना और राज्य सरकार के हेलिकॉप्टरों की आवाजाही होती रही। बोरा...

चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा बना बेस कैंप
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 14 Aug 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए सोमवार को दिनभर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर गहमा गहमी बनी रही। दिन भर वायुसेना और राज्य सरकार के हेलिकॉप्टरों की आवाजाही होती रही। बोरा में बंद पैकेट उसी स्थानों पर गिराया जा रहा था जहां छत पर या फिर उंचे स्थानों पर लोग शरण लिये थे। सेना के हेलिकॉप्टर के पायलट नितीन तलवार ने पूछने पर बताया कि अधिकांश क्षेत्र पानी से भरा है और झोपड़ी सहित छोटे टीना का घर होने के कारण राहत पैकेट गिराने में थोड़ी असुविधा होती है। सोमवार की सुबह एक हेलिकाप्टर से राहत पैकेट गिराने का काम शुरू हुआ। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे राज्य सरकार का एक हेलिकॉप्ट चूनापुर हवाई अड्डा पर उतरा। फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के मुख्य सचिव अंजनि कुमार सिंह के साथ सरकारी विमान से चूनापुर हवाई अड़्डा पर उतरे। उनकी अगुवानी क्षेत्रीय सांसद संतोष कुशवाहा, निगम की मेयर विभा कुमारी के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त टी विंदेश्वरी, डीआईजी सौरभ कुमार ने की। जिलाधिकारी और एसपी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ही व्यस्त थे उन दोनों अधिकारियों को सीएम के आगमन कार्यक्रम से अलग रखा गया था। थोड़ी देर चूनापुर हवाई अड्डा पर रूकने के बाद मुख्यमंत्री पहले से तैयार राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर से करीब 12:30 बजे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने मुख्य सचिव के साथ निकल पड़े। इस बीच वायुसेना का दूसरा हेलिकाप्टर गोरखपुर से पहुंचा। उसे भी राहत पैकेट गिराने के काम में लगा दिया गया। हवाई अड्डा पर जिला प्रशासन के अधिकारी मजदूरों के साथ ट्रकों में भर कर लाए गए राहत पैकेट को उड़ान के लिए तैयार हेलिकाप्टर में भर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें