ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजदयू ने मंदसौर की घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला

जदयू ने मंदसौर की घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला

जदयू ने मध्य प्रदेश मंदसौर में किसानों के आन्दोलन के दौरान हुई गोलीबारी व किसानों की हत्या के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च जिला स्कूल परिसर से निकलकर भट्टा बाजार, खीरू चौक होते हुए...

जदयू ने मंदसौर की घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 10 Jun 2017 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू ने मध्य प्रदेश मंदसौर में किसानों के आन्दोलन के दौरान हुई गोलीबारी व किसानों की हत्या के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च जिला स्कूल परिसर से निकलकर भट्टा बाजार, खीरू चौक होते हुए आरएन साह चौक पहुंचा। जुलूस में मुख्य रुप से जदयू नगर कमेटी, युवा कमेटी के सदस्य, समर्थकों एवं बुद्विजिवियों ने भाग लिया। मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि मंदसौर में किसान की ओर से किए जा रहे अपने अधिकार को लेकर आन्दोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कई किसानों की मौत हो गई। पार्टी ने इस घटना के पीछे प्रदेश के सरकार को किसान विरोध नीति का परिणाम बताया और कहा कि केन्द्र की सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है। यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला बनता है। कैंडिल मार्च के दौरान पार्टी ने 13 सूत्री मांगों को भी उठाया। इन मांगों में किसान के हत्यारे केन्द्र व मध्य प्रदेश सरकार को इस्तीफा देने, किसानों पर जुल्म को बंद करने, इस घटना की न्यायिक जांच करने, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने, घटना में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देने, राज्य सरकार पर 302 का मामला दर्ज करना शामिल हैं। मार्च का नेतृत्व नीलू सिंह पटेल कर रहे थे। मुख्य रुप से सुशील कुमार सिंह, राजेश राय, मो. कैफी, मो. माजिक, विकास दास, दिलीप दास, मो. आफताब आलम, इरशाद आलम, मिठठू कुमार यादव, सुचित सिन्हा, गोविन्द, रमण गुप्ता, योगेन्द्र दास, संजीत कुमार साह, प्रवीण राय, लाल बाबू सहनी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें