ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकेंद्र सरकार के खिलाफ युवा जदयू का धरना

केंद्र सरकार के खिलाफ युवा जदयू का धरना

केंद्र सरकार के खिलाफ युवा जदयू की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर सहित बिहार में सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया गया। बेरोजगारी हटाओ, देश बचाओ के नारा के साथ शुरू इस प्रदर्शन में जदयू नेताओं ने...

केंद्र सरकार के खिलाफ युवा जदयू का धरना
Center,PatnaSat, 27 May 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के खिलाफ युवा जदयू की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर सहित बिहार में सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया गया। बेरोजगारी हटाओ, देश बचाओ के नारा के साथ शुरू इस प्रदर्शन में जदयू नेताओं ने केंद्र सरकार को युवा विरोधी बताया। पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना में विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा का क्या हुआ। तीन साल में छह करोड़ के बदले मात्र 15 हजार को ही नौकरी मिली। गाय, गोबर व मांस पर अटकी मोदी सरकार ने चुनाव में किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। गांधी मैदान में दुखद आतंकी हमले में छह लोग मारे गए जो भाजपाई ही थे। लेकिन जब मोदी सरकार ने उन छह लोगों के परिजनों को रोजगार नहीं दे सकी, तो बाकी युवकों को वह क्या नौकरी देगी। विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन ने कहा कि सत्ता में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक से एक आकर्षक वादे किए। युवाओं को लुभाने के लिए नौकरी, कौशल विकास के लोक-लुभावन वायदे किए गए, लेकिन उसमें कोई पूरा नहीं हुआ। प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार विरोधी है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की युवा मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करके दम लेंगे। धरना की अध्यक्षता धनंजय कुमार सिंह व संचालन बंटी कुमार ने की। मौके पर पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, पंकज पटेल, हुलेश मांझी, सागरिका चौधरी, शिव कुमार, रिंकू कुमार सिंह, महेश प्रसाद सहित अन्य नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें