ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामहिला जवानों ने चेन लूट रहे बदमाश को खदेड़कर पकड़ा

महिला जवानों ने चेन लूट रहे बदमाश को खदेड़कर पकड़ा

राजधानी के सचिवालय थानांतर्गत चिड़ियाखाना गेट नंबर एक के समीप रविवार की शाम अपराधी एक महिला का चेन लूटकर भागने लगे। वहीं पर डॉल्फिन मोबाइल नंबर चार की महिला सिपाही तैनात थीं। शोर-शराबा सुनकर महिला...

महिला जवानों ने चेन लूट रहे बदमाश को खदेड़कर पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 20 Aug 2017 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के सचिवालय थानांतर्गत चिड़ियाखाना गेट नंबर एक के समीप रविवार की शाम अपराधी एक महिला का चेन लूटकर भागने लगे। वहीं पर डॉल्फिन मोबाइल नंबर चार की महिला सिपाही तैनात थीं। शोर-शराबा सुनकर महिला पुलिसकर्मी हरकत में आ गयीं। उन्होंने तत्काल चेन लुटेरे को खदेड़ना शुरू कर दिया। शास्त्रीनगर थाना इलाके के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के सामने महिला जवानों ने बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया। लूटी गयी चेन भी बरामद कर ली गई। बाद में लुटेरे को सचिवालय पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसकी पहचान मोनू साव के रूप में की गई है। लाइन डीएसपी मो. मसलेहउद्दीन ने बताया कि लुटेरे को पकड़ने में महिला जवान अनीता वर्मा, चांद मनी और गीता कुमारी शामिल हैं। आइसक्रीम खा रही थी महिला, आ गया लुटेरा जिस वक्त चेन लूट हुई, महिला आईसक्रीम खा रही थी। मौका देखकर लुटेरे ने चेन लूट लिया और भाग निकला। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो रविवार को इस जगह भीड़ रहती है। असामाजिक तत्व मंडराते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार यहां पॉकेटमारी और पर्स चोरी की घटनाएं हुई हैं। महिला जवानों को तुरंत मिला रिवार्ड महिला जवानों की कार्रवाई की खबर जैसे ही एसएसपी को मिली उन्होंने पुलिस लाइन के डीएसपी मो. मसलेहउद्दीन को मौके पर भेजा। लाइन के डीएसपी ने सभी जवानों को शाबाशी दी। इसके बाद खुद एसएसपी ने भी महिला पुलिसकर्मियों के बेहतर काम की सराहना की। महिला जवान ने सरेशाम शराबी को पकड़ा राजधानी में गश्त लगा रही महिला जवानों ने सरेशाम शराबी को सबक सिखाया। गांधी मैदान थानांतर्गत एग्जीबिशन रोड पेट्रोल पंप के समीप हंगामा कर रहे एक नशेड़ी को महिला जवान रुचि सिंह और रूबी कुमारी ने गिरफ्तार कर लिया। उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन असफल रहा। बाद में शराबी को गांधी मैदान थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। मेडिकल जांच कराने के बाद उस पर एफआईआर दर्ज की गयी। इधर, एकाएक महिला पुलिसकर्मियों को हरकत में देख आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी। कोट - महिला जवानों ने अपने साहस का परिचय दिया है। उन्हें सबके सामने पुरस्कृ़त किया जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि आगे भी महिला पुलिसकर्मी इसी तरह काम करती रहेंगी। मनु महाराज, एसएसपी, पटना ---------------------------------------------------- हाजत से फरार देह व्यापार की आरोपी गिरफ्तार - छह महीने पहले देह व्यापार में पकड़ी गई थी युवती - चकमा देकर थाने से हुई थी फरार घटना के बाद महिला सिपाही सविता हुई थी सस्पेंड पटना। कार्यालय संवाददाता महिला थाने की हाजत से करीब छह महीने पहले फरार हुई एक युवती को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसपर देह व्यापार चलाने का आरोप है। पकड़ने वाली महिला सिपाही इसी मामले में निलंबित चल रही है। गिरफ्तारी एसके पुरी थाने के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज के समीप से की गयी। युवती को छह महीने पहले पीरबहोर थाने के नूतन छात्रावास से देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे महिला थाने की हाजत में रखा गया था। वह महिला सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गयी थी। इस घटना के बाद दो महिला सिपाही सस्पेंड हो गई थी। इसमें सविता भी शामिल थी। सविता पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी हो रही थी। उस पर बच्चों की पढ़ाई छूटने की नौबत आ गयी। तब वह अपना सम्मान दोबारा पाने में जुट गई। सस्पेंड होने के बाद सविता शांत नहीं बैठी। हर सुबह घर से निकलती। स्टेशन, गांधी मैदान, बोरिंग रोड से लेकर अन्य इलाकों में जाकर युवती की तलाश करती। इसी दौरान उसे पता चला कि युवती का घर मुजफ्फरपुर है। रक्षाबंधन के दिन वह मुजफ्फरपुर स्थित घर पहुंच गई। वहां पता चला कि युवती कभी घर नहीं आती। यहां तक राखी बांधने भी नहीं आयी। जैसे-तैसे युवती का मोबाइल नम्बर मिल गया। मोबाइल नम्बर से एक सिपाही की मदद से बोरिंग रोड स्थित एक मीट की दुकान पर मुर्गा देने और पैसे का लोभ देकर बुलाया। तभी महिला सिपाही सविता ने अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचकर युवती को पकड़ लिया। तब युवती ने हंगामा कर लोगों को बुलवाकर मारपीट करना शुरू कर दिया। दिक्कत यह थी सविता के पास परिचय पत्र नहीं था। दूसरे सिपाही ने अपना परिचय पत्र दिखाया तब जाकर युवती को पकड़ा जा सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें