ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामोदी सरकार के तीन साल में विकास की धारा बही : नित्यानंद

मोदी सरकार के तीन साल में विकास की धारा बही : नित्यानंद

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने विकास की धारा बहा दी है। सभी वर्गों के बेहतर जीवन की कल्पना की है और उसके लिए योजनाएं...

मोदी सरकार के तीन साल में विकास की धारा बही : नित्यानंद
Center,PatnaThu, 25 May 2017 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने विकास की धारा बहा दी है। सभी वर्गों के बेहतर जीवन की कल्पना की है और उसके लिए योजनाएं बनाकर ‘सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को साकार किया। श्री राय ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन साल पर उसकी उपलब्धियां गिनायीं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर श्री राय ने कहा कि अपने विकास कार्यों से मोदी सरकार जनता के सामने एक ईमानदार, निर्णायक और संवेदनशील सरकार बनकर उभरी है। कहा कि जहां केन्द्र सरकार लगातार सफलता प्राप्त कर रही है, वहीं राज्य सरकार की अनदेखी से बिहार में विकास बाधित है। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन साल में केन्द्रीय कर के अतिरिक्त केन्द्र ने बिहार को 94,906 करोड़ रुपए दिए। कहा कि जो सरकार विकास योजनाओं का पैसा खर्च नहीं कर पाती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। यह भी आरोप लगाया कि सत्ता में शामिल दलों के नेताओं की करतूतों से बिहार बदनाम हो रहा है। श्री राय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने मुद्रा योजना में ऋण देकर 7 करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया। हालांकि, बिहार में कितने लोगों को ऋण मिला, इसका आंकड़ा वह नहीं दे पाए। आगे श्री राय ने कहा कि मनरेगा से मजदूरों, ग्रामीणों, महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं जनता के लिए कारगर साबित हो रही हैं। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने बिहार में ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण का आवंटन लगातार बढ़ाया है। रेल परियोजनाओं के लिए कई गुना राशि बढ़ायी गयी है। कहा कि पीएम की चाहत है बिहार के किसी घर में अंधेरा न रहे। इसके लिए केन्द्र ने 5856 करोड़ प्रावधानित में से 100 करोड़ सरकार को दे दिया है। श्री राय ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करने की दिशा में मोदी सरकार शिद्दत से कार्य कर रही है। भाजपा उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, देवेश कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रेमरंजन पटेल, संजय टाइगर, अजफर शम्सी, नवल किशोर यादव भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें