ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबेगूसराय में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट

बेगूसराय में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट

फुलवड़िया थाना क्षेत्र में बगराहाडीह-आलापुर पथ पर गाछी के समीप आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने यूबीआई आलापुर के बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े 20 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश...

बेगूसराय में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 25 Sep 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

फुलवड़िया थाना क्षेत्र में बगराहाडीह-आलापुर पथ पर गाछी के समीप आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने यूबीआई आलापुर के बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े 20 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से चलते बने। घटना सोमवार के दिन के करीब 2 दो बजे की बताई जा रही है। आलापुर यूबीआई के क्लर्क राजेंद्र ठाकुर, लालू साह, दैनिक कर्मी जनरेटर मैन रमेश कुमार व स्कार्पियो के चालक सौरभ कुमार बरौनी यूबीआई बैंक से दोपहर करीब डेढ़ बजे बॉक्स में 20 लाख रुपए लेकर स्कार्पियो से बरौनी से आलापुर यूबीआई के लिए चले। इसी दौरान आलापुर गाछी के समीप दो बाइक पर सवार 6 सशस्त्र बदमाशों ने स्कार्पियो का पीछा कर अन्धाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली स्कार्पियो में भी लगी। लगातार फायरिंग होते देख भयभीत चालक ने स्कार्पियो को रोक दिया। गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर बॉक्स में रखे 20 लाख रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में फुलवड़िया थाना व तेघड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। यूबीआई आलापुर के शाखा प्रबंधक आदित्य कुमार ने फुलवड़िया थाने में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर स्थानीय लोग इतनी बड़ी रकम लेकर जाने के क्रम में सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं होने को लेकर बैंक के क्रियाकलाप पर भी सवाल उठा रहे हैं। डीएसपी बीके सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। विदित हो कि वर्ष 2003 में दुर्गा पूजा के समय ही इस स्थान पर बदमाशो ने 15 लाख रुपये लूट लिये थे। प्रखंड मुख्यालय में दिनदहाड़े दो सशस्त्र लुटेरों ने एक निजी कंपनी के कार्यालय में धावा बोल 1.28 लाख रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से चलते बने। प्रखंड मुख्यालय स्थित रामभरोस महतो के मकान में किराए पर आईटीजेड कैश कार्ड फ्रेंनचाईजी का कार्यालय चलता है। यह कम्पनी ग्रामीण महिलाओं को समूह ऋण देकर रोजगार उपलब्ध कराने का काम करती है। सोमवार को कम्पनी की शाखा में राशि जमा करने का काम चल रहा था। इसी दौरान पिस्तौल से लैस दो अपराधी शाखा कार्यालय में घुस कर कम्पनी के एजेंट सुनील कुमार सहित वहां मौजूद महिलाओं को पिस्तौल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। एजेंट ने बताया कि लूटी गई राशि एक लाख 27 हजार 925 रुपये है। मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि दोनों लुटेरे पैदल ही शाखा कार्यालय आए थे। आते ही पिस्तौल के बल पर सभी को कब्जे में लेकर राशि लूटने के बाद कार्यालय का शटर बंद कर भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष रुबिकान्त कच्छप ने कम्पनी के एजेंट व मौके पर मौजूद महिलाओं से पूछताछ की। पुलिस लुटेरे का सुराग पाने के लिए छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें