ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाइंजीनियरिंग कॉलेजों में जल्द शिक्षकों की तैनाती

इंजीनियरिंग कॉलेजों में जल्द शिक्षकों की तैनाती

तकनीकी कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी से परेशान विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने तय किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग...

इंजीनियरिंग कॉलेजों में जल्द शिक्षकों की तैनाती
Center,PatnaMon, 29 May 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

तकनीकी कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी से परेशान विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने तय किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग कॉलेजों में तैनात कर दिया जाएगा। इन शिक्षकों से संबंधित सत्यापन बाद में होगा। सत्यापन में सबकुछ ठीक पाने पर इन्हें नियमित किया जाएगा। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों के लिए हुए साक्षात्कार का पहला परिणाम 10 दिनों में जारी हो जाने की उम्मीद है। इस परिणाम की घोषणा के साथ ही राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों को 165 नये शिक्षक मिल जाएंगे। शिक्षकों की बहाली में बार-बार आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह तय किया गया है कि परिणाम आने के साथ ही शिक्षकों को तैनाती दे दी जाएगी। 407 की बहाली प्रक्रिया चल रही : गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग में इंजीनियरिंग कॉलेजों में 407 की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। इंजीनियरिंग शिक्षकों की भर्ती में अधिकतर पदों के लिए साक्षात्कार हो जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है। जिन विषयों के लिए साक्षात्कार हो चुका है, उनका रिजल्ट आयोग जारी करेगा तो विभाग को तत्काल 165 नये शिक्षक मिलेंगे। कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक विषय के शिक्षकों का साक्षात्कार हो जाने पर 125 शिक्षक और मिल जाएंगे। भौतिक, रसायन, गणित और अंग्रेजी शिक्षकों के करीब 75 पदों पर हाईकोर्ट ने 2009 से पूर्व पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार में शामिल करने को कहा है। इन विषयों में अब तक जो साक्षात्कार हुए थे उनमें सिर्फ नेट क्वालिफाई करने वालों को ही शामिल किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें