ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासृजन घोटाले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो : तारिक

सृजन घोटाले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो : तारिक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने राज्य सरकार से मांग की कि सृजन घोटाले की जांच पटना उच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए। बुधवार को पार्टी...

सृजन घोटाले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में  हो : तारिक
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 21 Sep 2017 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने राज्य सरकार से मांग की कि सृजन घोटाले की जांच पटना उच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए। बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश राकांपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री अनवर ने आरोप लगाया कि सृजन और चारा घोटाले में कोई अंतर नहीं है। दोनों में सरकारी राशि की निकासी राजकीय कोषागार से हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह चारा घोटाला में तत्कालीन मुख्यमंत्री को आरोपी बनाया गया उसी तरह सृजन में भी वर्तमान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को आरोप बनाया जाना चाहिए। श्री अनवर ने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच की आलोचना की और आरोप लगाया कि सीबीआई भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही है। जिस प्रकार सीबीआई का राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है, उससे इसकी विश्वसनीयता समाप्त हो गयी है। मौके पर मुख्य प्रवक्ता अनिल किशोर झा भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें