ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासरकार की नीति नहीं समझ पा रहे सुशील मोदी : संजय

सरकार की नीति नहीं समझ पा रहे सुशील मोदी : संजय

विधान पार्षद सह जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि छात्रों को जल्द से जल्द किताब मिल सके, इसलिए छात्रों को नकदी देने की बात कही जा रही है। लेकिन भाजपा नेता सुशील मोदी को सरकार की यह नीति...

सरकार की नीति नहीं समझ पा रहे सुशील मोदी : संजय
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 19 Jun 2017 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

विधान पार्षद सह जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि छात्रों को जल्द से जल्द किताब मिल सके, इसलिए छात्रों को नकदी देने की बात कही जा रही है। लेकिन भाजपा नेता सुशील मोदी को सरकार की यह नीति समझ में नहीं आ रही है। सरकार पर अंगुली उठाने के पहले भाजपा नेता सोच-विचार करें। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि देश में पहली बार छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुई है। योजनाओं के कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की बेतहाशा वृद्धि हुई। जो छात्र दूर-दराज़ पढ़ने जाते थे, उन्हें साइकिल दी गई। सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई। जो छात्र उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते थे उनके लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई। अनुसूचित जातियों और जन जातियों के छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था हुई। साथ ही छात्रों को स्कूल ड्रेस भी बिहार सरकार देती है। लेकिन सुशील मोदी को ये चीजें क्यों नहीं दिखती है या फिर वो ये देखना नहीं चाहते। छात्रों के भविष्य पर राजनीति शर्मनाक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें