ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाअब कम जगह में ही बन जाएगा सब-स्टेशन

अब कम जगह में ही बन जाएगा सब-स्टेशन

आने वाले समय में राज्य के ग्रिड सब-स्टेशन कम जमीन में ही बन जाएंगे। अभी जितनी जमीन सब-स्टेशन बनाने में लग रही है, उसकी तुलना में 60 फीसदी जमीन कम लगेगी। कंपनी को भरोसा है कि जमीन की जरूरत कम होने पर...

अब कम जगह में ही बन जाएगा सब-स्टेशन
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 03 Aug 2017 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

आने वाले समय में राज्य के ग्रिड सब-स्टेशन कम जमीन में ही बन जाएंगे। अभी जितनी जमीन सब-स्टेशन बनाने में लग रही है, उसकी तुलना में 60 फीसदी जमीन कम लगेगी। कंपनी को भरोसा है कि जमीन की जरूरत कम होने पर सब-स्टेशन निर्माण में तेजी आएगी। बिहार पावर ग्रिड ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को एक प्रस्ताव दिया है। इसके अनुसार नौबतपुर, जक्कनपुर, भुसौला व डुमरांव में नया ग्रिड सब-स्टेशन बनाए जाने हैं। चार साल में इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस मद में 887 करोड़ खर्च होंगे, जबकि पुराने ग्रिड सब-स्टेशन में बिहटा, डुमरांव, बक्सर, कटिहार, जगदीशपुर, पालीगंज व मसौढ़ी का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस मद में लगभग 91 करोड़ खर्च किए जाएंगे। प्रस्ताव के अनुसार इन सब- स्टेशनों को गैस इंसूलेटेड स्विचगीयर (जीआईएस) तकनीक से बनाया जाएगा। इसमें ट्रांसमिशन की ऊच्च क्षमता के तार को अलग-अलग रखने की जरूररत नहीं होगी। जीआईएस तकनीक के कारण ट्रांसमिशन तारों की दूरी कम होने पर सब-स्टेशन बनाने में जमीन की आवश्यकता अधिक नहीं होगी। अभी ग्रिड सब-स्टेशन बनाने में जमीन की अधिक आवश्यकता होती है। इसमें अधिग्रहण में काफी परेशानी होती है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार अभी लग रही जमीन की तुलना में मात्र 40 फीसदी जमीन उपलब्ध होने पर ही सब-स्टेशन बन जाएगा। राज्य की ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार इस तकनीक को पावर सब-स्टेशन में भी लांच करने की तैयारी में है। एक नजर में नया सब-स्टेशन : नौबतपुर व जक्कनपुर में 400 केवी, भुसौला व डुमरांव में 200 केवी पुराने का जीर्णोद्धार : बिहटा, डुमरांव, बक्सर, कटिहार, जगदीशपुर, पालीगंज व मसौढ़ी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें