ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनारोहतास में संघ के जिलाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

रोहतास में संघ के जिलाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

होमगार्ड कार्यालय में पैसा लेकर ड्यूटी बांटने का मामला उजागर हुआ है। कमांडेंट ने इस मामले में होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट के बाद कानूनी...

रोहतास में संघ के जिलाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 21 Sep 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

होमगार्ड कार्यालय में पैसा लेकर ड्यूटी बांटने का मामला उजागर हुआ है। कमांडेंट ने इस मामले में होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कही है। मामले की जांच के लिए पटना से आयी विभागीय टीम ने कई होमगार्ड के जवानों का बयान दर्ज किया है। बताया जाता है कि होमगार्ड जवानों को रिक्ति के आधार पर ड्यूटी दी जाती है। ड्यूटी देने के नाम पर जवानों से रिश्वत लेने का आरोप वर्षों से लगता आया है। जवानों का कहना है कि वसूली की मोटी राशि का हिस्सा अधिकारियों तक जाता है। यही कारण है कि अब तक विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ताजा मामले में कुछ होमगार्ड जवानों ने यह आरोप लगाया कि होमगार्ड के जिलाध्यक्ष ने रिश्वत लेकर ड्यूटी बांटी है। इस खेल में जो रिश्वत नहीं देते हैं। उन्हें ड्यूटी नहीं मिलती है, और जो रिश्वत देते हैं उन्हें हमेसा ड्यूटी मिल जाती है। आरोप सही पाते हुए होमगार्ड के कमांडेंट कृष्ण कुमार पांडा ने जिलाध्यक्ष सुजीत पांडेय, राजकुमार साह, लाल बाबू तिवारी, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र ओझा व विनोद कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही यह चेतावनी दी गई है, की मामले की जांच तक यदि कार्यालय में देखे गए तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कमांडेंट ने कहा कि पटना की टीम द्वारा डेहरी आकर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें