ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापटना और छपरा में 17 करोड़ में हुई जब्त बालू की नीलामी

पटना और छपरा में 17 करोड़ में हुई जब्त बालू की नीलामी

राज्य में जब्त बालू की नीलामी का पहला चरण मंगलवार को पूरा हुआ। पटना और छपरा में बालू की नीलामी हुई। इससे राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में बालू की कमी काफी हद तक दूर होगी। सरकार को उम्मीद है कि...

पटना और छपरा में 17 करोड़ में हुई जब्त बालू की नीलामी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 12 Sep 2017 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में जब्त बालू की नीलामी का पहला चरण मंगलवार को पूरा हुआ। पटना और छपरा में बालू की नीलामी हुई। इससे राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में बालू की कमी काफी हद तक दूर होगी। सरकार को उम्मीद है कि बुधवार से बालू खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। खान एवं भूतत्व विभाग के विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने यह जानकारी दी। कहा कि पटना में कुल 22 स्थानों पर जब्त व भंडारित बालू की नीलामी 12 करोड़ 82 लाख 36 हजार में हुई। छपरा में 4.13 करोड़ में जब्त बालू की नीलामी हुई। पटना में एक स्थान पर भंडारित बालू की नीलामी अभी बाकी है। यहां मात्र एक आवेदक के आने से नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि नीलामी में बालू खरीदने वाले व्यवसायियों को स्थानीय बिक्री व भंडारण का लाइसेंस देने का आदेश दिया गया है। दानापुर में चार स्थानों व निसरपुरा में भुवनेश्वर पाठक, बुद्धा हेरिटेज, मसौढ़ा जलपुरा व भेलरिया सियारामपुर में फास्टजोन सर्विसेज, जरखा में धर्मेन्द्र कुमार को नीलामी में अव्वल पाया गया। रानीतालाब, जीतन छपरा, मधुबन राजीपुर, सुअरमरवा, रामबाग चौराहा आदि स्थानों पर भी बालू की नीलामी हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें