ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाक्रॉस वोटिंग की अफवाह से कांग्रेस सकते में

क्रॉस वोटिंग की अफवाह से कांग्रेस सकते में

महागठबंधन के दलों में कशमकश के बीच सोमवार की शाम मीडिया की खबर से कि कांग्रेस के छह विधायक जदयू के संपर्क में है, पार्टी को सकते में ला दिया। खबर के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार...

क्रॉस वोटिंग की अफवाह से कांग्रेस सकते में
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 26 Jun 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

महागठबंधन के दलों में कशमकश के बीच सोमवार की शाम मीडिया की खबर से कि कांग्रेस के छह विधायक जदयू के संपर्क में है, पार्टी को सकते में ला दिया। खबर के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को कांग्रेस के छह विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने दावा किया कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं। उधर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि जदयू किसी अन्य दल के विधायक से रामनाथ कोविंद के समर्थन में वोट दिलाने की कोशिश नहीं कर रहा है, पार्टी को इसकी जरूरत भी नहीं है। जिन विधायकों का नाम आ रहा था उनमें मदन मोहन तिवारी ने खुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताया तथा विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के नाम का प्रस्तावक हूं, पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें