ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनारामगुलाम चौक के पास ऑटो पलटी, महिला की मौत

रामगुलाम चौक के पास ऑटो पलटी, महिला की मौत

नदवां(धनरुआ) की 54 वर्ष की कुंती देवी की सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने की चाहत अधूरी रह गयी। वह गंगास्नान से पहले ही सोमवार की अहले सुबह तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई। रामगुलाम चौक के पास एक तेज...

रामगुलाम चौक के पास ऑटो पलटी, महिला की मौत
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 21 Aug 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नदवां(धनरुआ) की 54 वर्ष की कुंती देवी की सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने की चाहत अधूरी रह गयी। वह गंगास्नान से पहले ही सोमवार की अहले सुबह तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई। रामगुलाम चौक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से उसकी मौत हो गई। वह अपने गांव से कई महिलाओं के संग सोमवार को सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करके अपना सौभाग्य बनाने आयीं थी। धार्मिक मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर व्रत और गंगास्नान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पति और संतान सुख मिलता है। पर विधाता को कुछ और ही मंजूर था। गांधी मैदान थाने के रामगुलाम चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ऑटो के रोड डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से कुंती देवी की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कुंती देवी सात अन्य लोगों के साथ पटना जंक्शन से कलेक्ट्री घाट गंगा स्नान करने जा रही थी। चालक ऑटो काफी तेज रफ्तार में चला रहा था। इस बीच रामगुलाम चौक के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे ऑटो पुलिस पोस्ट व डिवाडर से टकराने के बाद पलट गया। सूचना मिलते ही गांधी मैदान व ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। चालक की पुलिस तलाश कर रही है। कुंती देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। घायलों में औरंगाबाद की कमला देवी, वीमा देवी, ललसा देवी व नदवां की ज्ञानती देवी, कतया देवी, सुभांती देवी व देवघर के मोहनपुर के प्रवीण कुमार मंडल हैं। घायलों में अधिसंख्य को इलाज के बाद पीएमसीएच से छुट्टी दे दी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें