ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनातेजप्रताप को रमा देवी ने गिफ्ट की 13 एकड़ जमीन : मोदी

तेजप्रताप को रमा देवी ने गिफ्ट की 13 एकड़ जमीन : मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि पूर्व मंत्री स्व. बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने 1993 में लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप को 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन दान की।...

तेजप्रताप को रमा देवी ने गिफ्ट की 13 एकड़ जमीन : मोदी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 04 Jul 2017 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि पूर्व मंत्री स्व. बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने 1993 में लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप को 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन दान की। तेजप्रताप को गिफ्ट में यह भूमि तब मिली जब वह महज 3 साल 8 माह के थे। दी गयी जमीन मुजफ्फरपुर के मौजा किशुनगंज, थाना कुढ़नी की है। इसके बगल की सड़क का नाम आज भी लालू पथ है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इस जमीन की वर्तमान स्थिति की उन्हें जानकारी नहीं है। प्रेस कान्फ्रेंस कर श्री मोदी ने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के मुख्यमंत्रित्व काल व लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी, ठेका, विधायक, सांसद, मंत्री बनाने या अन्य मदद के बदले जमीन लिखवाने का लंबा सिलसिला चला। पिछले 90 दिनों से वे इसका खुलासा कर रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि लालू प्रसाद नेताओं की मजबूरी का फायदा उठाते रहे और ‘काम के बदले जमीन की नीति पर चलकर 1000 करोड़ की संपत्ति बनाई। रमा देवी द्वारा तेजप्रताप को दान की गयी जमीन का कागजात सार्वजनिक करते हुए श्री मोदी ने सवाल उठाया कि 3 साल 8 माह के तेजस्वी ने रमा देवी की क्या खिदमत की, जिससे खुश होकर उन्हें जमीन दान कर दी गई। लालू प्रसाद बताएं कि इतने लोगों ने उनके परिवार को ही क्यों संपत्ति दान दी? क्या भाजपा अपने शिवहर सांसद रमा देवी पर कार्रवाई करेगी, इस सवाल पर श्री मोदी ने कहा कि यह काफी पुराना मामला है और तब रमा देवी भाजपा में नहीं थी, इसलिए पार्टी उनसे कोई पूछताछ नहीं करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें