ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाछुट्टी के बावजूद महिला विकास निगम में तैयारी जारी

छुट्टी के बावजूद महिला विकास निगम में तैयारी जारी

छुट्टी के बावजूद समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित बिहार राज्य महिला विकास निगम में दो अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को तैयारी जारी रही। निगम सूत्रों ने बताया कि निगम की प्रबंध निदेशक एन....

छुट्टी के बावजूद महिला विकास निगम में तैयारी जारी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 27 Sep 2017 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

छुट्टी के बावजूद समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित बिहार राज्य महिला विकास निगम में दो अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को तैयारी जारी रही। निगम सूत्रों ने बताया कि निगम की प्रबंध निदेशक एन. विजयालक्ष्मी ने दहेजबंदी एवं बाल विवाह निषेध से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान निगम के सभी प्रमुख पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने महिला विकास निगम को दहेजबंदी एवं बाल विवाह निषेध से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर नोडल एजेंसी बनाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो अक्टूबर को दहेजबंदी व बाल विवाह निषेध को लेकर शपथ दिलाएंगे और इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में सभी जिले सीधे जुड़ेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें